ETV Bharat / briefs

'लकशेक' सॉन्ग का पोस्टर हुआ लॉन्च, अनवारुल हसन और टीना आहूजा है लीड रोल में - स्टारर पार्टी एंथम सॉन्ग

अनवारुल हसन और गोविंदा की बेटी टीना आहूज ने पार्टी एंथम सॉन्ग 'लकशेक' का पोस्टर विमोचन किया है. इसके बाद इस पोस्टर को बॉलीवुड के कई लोगों ने शोयर किया.

Lakshek song, poster launched
'लकशेक' सॉन्ग का पोस्टर हुआ लॉन्च
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:21 PM IST

धौलपुर. युवा एक्टर (young actor) अनवारुल हसन (अन्नू) और गोविन्दा की बेटी (Govinda's daughter) टीना आहूजा ने स्टारर पार्टी एंथम सॉन्ग 'लकशेक' का डिजिटल तरीके से पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टर लॉन्च होते ही म्यूजिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) के कई लोगों ने इस पोस्टर को शेयर किया है.

सॉन्ग को सेलीविश मीडिया प्रोड्यूस कर रहा है. सॉन्ग के प्रोड्यूसर ने बताया कि यह एक पार्टी सॉन्ग है, जिसको काफी वाइब्रेंट मोड में शूट किया गया है. इस सॉन्ग की पूरी शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है. गाने में टीना का एक नया लुक देखने को मिलेगा. टीना अपने सिजलिंग अवतार और लेटेस्ट डांस मूव्स से ऑडियंस को एंटरटेन (entertainment) करते हुए दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें- बिजली मीटर गड़बड़ी मामले में डिस्कॉम ने कंपनी का भुगतान रोका, बैंक गारंटी रिलीज करने पर भी रोक

सॉन्ग में लीड आर्टिस्ट के तौर पर अनवारुल और टीना अपनी एक्टिंग और डांस स्किल्स दिखाते हुए नजर आएंगे. इस सॉन्ग को साहिल मसीह डायरेक्ट करेंगे. सॉन्ग के एडिटर इस्माइल मसीह, डीओपी मोहन और गोलू हैं. गाने की फीमेल लीड सिंगर शिवानी कश्यप और मेल सिंगर वीर रांझा हैं. फिल्मों में एक्टर बनने से धौलपुर के युवाओं में खुशी है. धौलपुर के कई युवा बॉलीवुड में भाग्य आजमा रहे हैं. कइयों को ब्रेक मिल गया है, तो कई अभी प्रयासरत हैं. ऐसे होनहार युवाओं को आगे बढ़ता स्थानीय युवाओं में भी उत्साह का माहौल है.

धौलपुर. युवा एक्टर (young actor) अनवारुल हसन (अन्नू) और गोविन्दा की बेटी (Govinda's daughter) टीना आहूजा ने स्टारर पार्टी एंथम सॉन्ग 'लकशेक' का डिजिटल तरीके से पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टर लॉन्च होते ही म्यूजिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) के कई लोगों ने इस पोस्टर को शेयर किया है.

सॉन्ग को सेलीविश मीडिया प्रोड्यूस कर रहा है. सॉन्ग के प्रोड्यूसर ने बताया कि यह एक पार्टी सॉन्ग है, जिसको काफी वाइब्रेंट मोड में शूट किया गया है. इस सॉन्ग की पूरी शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है. गाने में टीना का एक नया लुक देखने को मिलेगा. टीना अपने सिजलिंग अवतार और लेटेस्ट डांस मूव्स से ऑडियंस को एंटरटेन (entertainment) करते हुए दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें- बिजली मीटर गड़बड़ी मामले में डिस्कॉम ने कंपनी का भुगतान रोका, बैंक गारंटी रिलीज करने पर भी रोक

सॉन्ग में लीड आर्टिस्ट के तौर पर अनवारुल और टीना अपनी एक्टिंग और डांस स्किल्स दिखाते हुए नजर आएंगे. इस सॉन्ग को साहिल मसीह डायरेक्ट करेंगे. सॉन्ग के एडिटर इस्माइल मसीह, डीओपी मोहन और गोलू हैं. गाने की फीमेल लीड सिंगर शिवानी कश्यप और मेल सिंगर वीर रांझा हैं. फिल्मों में एक्टर बनने से धौलपुर के युवाओं में खुशी है. धौलपुर के कई युवा बॉलीवुड में भाग्य आजमा रहे हैं. कइयों को ब्रेक मिल गया है, तो कई अभी प्रयासरत हैं. ऐसे होनहार युवाओं को आगे बढ़ता स्थानीय युवाओं में भी उत्साह का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.