जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए एक छात्र के अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्र के परिचित द्वारा प्रतापनगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि टीबा श्योपुर का रहने वाला राहुल शर्मा मंगलवार को जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आया था और उसके बाद वह घर नहीं लौटा.
मंगलवार देर शाम तक परिजनों ने अपने स्तर पर राहुल की तलाश की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा तो फिर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी कि तभी राहुल के परिचित के मोबाइल पर राहुल का एक मैसेज आया. मैसेज में राहुल ने यह लिखा था कि कुछ लोग मुझे जबरन ले जा रहे हैं. मैसेज आने के तुरंत बाद जब परिचित द्वारा राहुल को फोन मिलाया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
कॉलेज के बाहर स्कूटी पर किसी के साथ बैठकर जाता दिखाई दे रहा राहुल
पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच करते हुए जब जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो उसमें दोपहर 2:35 बजे राहुल किसी व्यक्ति के साथ स्कूटी पर बैठकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि स्कूटी का नंबर और स्कूटी चलाने वाले व्यक्ति का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. जिसके चलते स्कूटी के मालिक का पता लगाने में पुलिस को परेशानी हो रही है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालने का काम कर रही है.
इसके साथ ही अपहरण की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम राहुल के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करने और उसके दोस्तों से जानकारी हासिल कर सबूत जुटाने का काम कर रही है.