कामां (भरतपुर). क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी (online fraud) के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय (court) में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड (police remand) पर दे दिया है. इसके बाद आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और कामां डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने गढ़बिलंग निवासी से ऑनलाइन ओटीपी के जरिए खाते से 6 लाख 64 हजार रुपए निकाल लिए थे, जिसका मामला कामां थाने में दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें- खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा बुजुर्ग...मैं जिंदा हूं, मेरी पेंशन शुरू कर दो सरकार
बता दें कि कामां थाना क्षेत्र के गांव गढ़बिलंग निवासी हिदायत अली पुत्र खूंटी ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बैंक का ओटीपी नंबर प्राप्त कर बैंक खाते में से 6 लाख 64 हजार रुपए की ठगी कर लेने का मामला 15 मार्च 2021 को दर्ज कराया था, जिसका अनुसंधान थानाधिकारी पहाड़ी सुनील गुप्ता को दी गई थी. थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने इस मामले में आरोपी सुभाष पुत्र हरप्रसाद और हरप्रसाद पुत्र रामरतन खटीक निवासी सैपऊ जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है.