बसेड़ी (धौलपुर). विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने मंगलवार को सरमथुरा उपखंड के लीलौठी, भरकूंजरा और बसेड़ी उपखंड के बरई में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना. विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए बिजली, पानी की समस्या को गंभीरता से लिया. वहीं विभागीय अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए.
जनसुनवाई के दौरान लीलौठी, भरकूंजरा में ग्रामीणों ने पानी, बिजली की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणो की समस्या सुनकर विधायक ने संबंधित अधिकारियों से समाधान करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार बरई में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण राधेश्याम ने विधायक से गांव के ही ऋषि पुत्र वासुदेव द्वारा बिजली के पोल नहीं लगाने देने की शिकायत की तो विधायक ने पुलिस अधिकारियों को उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
विधायक बैरवा ने धर्मपुरा के ग्रामीणों की मांग पर गांव में पानी की टंकी निर्माण कराने की घोषणा की. जनसुनवाई के दौरान रा.मा.वि बनौरा के प्रधानाचार्य ने खेल मैदान की माप कराने और विकसित कराने की मांग रखी. इस दौरान विधायक ने तहसीलदार को खेल मैदान की माप कराने के निर्देश दिए. इसी प्रकार कमलेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुडवाने की मांग की. वहीं हरेन्द्र, मुनेश, थानसिंह व रीना ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की.
विधायक की जनसुनवाई में सरमथुरा एसडीएम जगदीश गुर्जर, तहसीलदार द्वारिका प्रसाद गर्ग, तहसीलदार सरमथुरा अलका श्रीवास्तव, सीबीओ रामखिलाड़ी,एईएन गिर्राज सिंह सहित पूर्व प्रधान लाखसिंह खिडौरा, भरतलाल, अशोक त्रिपाठी, कयूम खां, सहित ग्रामीण मौजूद थे.