जयपुर. प्रदेश की लोकसभा में कांग्रेस के द्वारा 25 की 25 सीट हारने के बाद कांग्रेस सदमे में आ गई है. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं के बीच भितरघात भी देखने को मिल रहा है. वहीं जयपुर से लोकसभा प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. लोकसभा सीट जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने अपनी हार का ठीकरा कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अर्चना शर्मा के सिर फोड़ा है. खंडेलवाल ने अपनी हार का मुख्य कारण मालवीय नगर क्षेत्र के नेता अर्चना शर्मा और उनके पति सुमित शर्मा पर लगाया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर प्रत्याशी को 3 लाख 24 हजार वोट मिले थे. लेकिन इस बार उन्हें 4 लाख 93 हजार वोट मिले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता ने उन पर भरोसा जताया था, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं के द्वारा उन पर भरोसा नहीं जताया गया तो वहीं उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा के पति सोमेंद्र शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो भी वायरल हो रही है. जिसके अंतर्गत वह कहते दिखाई दे रहे कि इस बार भी उन्हें भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 5 लाख मतों से विजयी बनाना है.
ऐसे में इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद से ही कांग्रेस के अंतर्गत भितरघात देखने को मिल रहा है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने राहुल गांधी से गुजारिश की है कि वह एक पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मालवीय नगर विधानसभा की समीक्षा करें. जिसके अंतर्गत उनके द्वारा अर्चना शर्मा के सभी कॉल डिटेल्स और मेल आईडी भी चेक किए जाएं. साथ ही सभी बूथों पर बीएलओ और उनके कार्यकर्ताओं की भी जांच करवाई जाए. ज्योति खंडेलवाल ने साफ कहा है कि उनकी हार का मुख्य कारण मालवीय नगर विधानसभा ही है.