ETV Bharat / briefs

रेलवे का अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस आज, दुर्घटनाओं से बचने के लिए किया जा रहा जागरूक - रेल दुर्घटना

रेलवे (railway) आज अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस (International Level Crossing Day) मना रहा है. रेलवे ने ब्रॉड गेज लाइन (broad gauge line) पर सभी मानव रहित समपार फाटकों (level crossing gate) को बंद कर दिया है. अधिकतर दुर्घटनाएं (train accident) मानव रहित समपार फाटकों पर ही होती हैं.

international level crossing day, railways, jaipur
रेलवे का अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस आज
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:39 AM IST

जयपुर. रेलवे (railway) आज 10 जून को अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस (international level crossing day) मना रहा है. रेलवे की ओर से ब्रॉड गेज लाइन (broad gauge line) पर सभी मानव रहित समपार फाटक (level crossing gate) को समाप्त कर दिया गया है.

2020-21 रेलवे की ओर से 81 समपार फाटकों को बंद कर दिया गया है. बता दें कि रेलवे में अधिकतर रेल दुर्घटना (train accident) मानव रहित समपार फाटकों पर होती हैं. यह दुर्घटना आमतौर पर सड़क उपयोगकर्ताओं की लापरवाही के कारण देखी जाती है. सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस भी मनाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समपार फाटक पर पंपलेट का वितरण तथा पोस्टर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं. साथ ही स्काउट गाइड एवं रेलवे की ओर से समपार फाटक की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं. रेलवे की ओर से मानव रहित समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पिछले वर्षों में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 2020-21 में 81 और 2019-20 में 108 समपार फाटकों को बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली क्राइम मीटिंग...104 सब इंस्पेक्टर और 46 हेड कॉन्स्टेबल के तबादले भी हुए

लेफ्टिनेंट शशी किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 108 सीमित ऊंचाई की पोल और सड़क के ऊपर 17 पुलों का निर्माण किया गया है. वर्ष 2019-20 में 246 सीमित ऊंचाई की पोलों और सड़क के ऊपर 21 पुलों का निर्माण किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से पिछले 7 वर्षों में 456 सीमित ऊंचाई की पुलों तथा 41 सड़क के ऊपर की पुलों का निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है.

जयपुर. रेलवे (railway) आज 10 जून को अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस (international level crossing day) मना रहा है. रेलवे की ओर से ब्रॉड गेज लाइन (broad gauge line) पर सभी मानव रहित समपार फाटक (level crossing gate) को समाप्त कर दिया गया है.

2020-21 रेलवे की ओर से 81 समपार फाटकों को बंद कर दिया गया है. बता दें कि रेलवे में अधिकतर रेल दुर्घटना (train accident) मानव रहित समपार फाटकों पर होती हैं. यह दुर्घटना आमतौर पर सड़क उपयोगकर्ताओं की लापरवाही के कारण देखी जाती है. सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस भी मनाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समपार फाटक पर पंपलेट का वितरण तथा पोस्टर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं. साथ ही स्काउट गाइड एवं रेलवे की ओर से समपार फाटक की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं. रेलवे की ओर से मानव रहित समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पिछले वर्षों में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 2020-21 में 81 और 2019-20 में 108 समपार फाटकों को बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली क्राइम मीटिंग...104 सब इंस्पेक्टर और 46 हेड कॉन्स्टेबल के तबादले भी हुए

लेफ्टिनेंट शशी किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 108 सीमित ऊंचाई की पोल और सड़क के ऊपर 17 पुलों का निर्माण किया गया है. वर्ष 2019-20 में 246 सीमित ऊंचाई की पोलों और सड़क के ऊपर 21 पुलों का निर्माण किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से पिछले 7 वर्षों में 456 सीमित ऊंचाई की पुलों तथा 41 सड़क के ऊपर की पुलों का निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.