जोधपुर. बालेसर पंचायत समिति में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर 10 से 12 साल की उम्र के तीन बच्चों की मौत हुई है. तीनों बच्चे नाडी के पास खेल रहे थे. उनके पैर फिसल जाने से वे नाडी में गिर गए और उनकी डूबकर मौत हो गई. घटना बेलवा राणाजी गांव की है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम चडायत नगर में बांध के पानी से भरी नाडी के पास तीन बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान अचानक उनके पैर फिसल गए और वे नाडी में गिर गए. जहां नाडी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक मरने वाले तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे.
इनमें दो सगे भाई और एक चचेरा भाई था. सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में तीनों मृतक बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को कब्जे में लिया. वहीं घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान राजूराम पुत्र भंवराराम, रूपा राम पुत्र भंवराराम, सांगाराम पुत्र पानीराम के रूप में हुई है.