ETV Bharat / briefs

एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय में अनाज बैंक की स्थापना, जरूरतमंदों को दी जाएगी राशन किट

कोरोना संकट (corona epidemic) के इस विकट दौर में कई संगठन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. छात्र संगठन एबीवीपी (student union abvp) भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुहिम चला रही है. अब एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय में अनाज बैंक (grain baink) की स्थापना की गई है.

grain bank started, rajasthan, state office of ABVP
एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय में अनाज बैंक की स्थापना
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 2:01 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट (corona epidemic) के इस विकट दौर में छात्र संगठन (student union) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (akhil bharatiya vidyarthi parishad) के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हैं. अब एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय में अनाज बैंक (grain baink) की स्थापना की गई है, जहां से कच्ची बस्ती में रहने वाले और अन्य जरूरतमंद लोगों (needy) को खाद्य सामग्री के किट मुहैया करवाए जाएंगे.

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि संगठन के प्रदेश कार्यालय पर अनाज बैंक की स्थापना की गई है. जहां से आसपास की कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को निशुल्क राशन किट और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जाएगी. अनाज बैंक की स्थापना के मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील भार्गव, प्रोफेसर राजीव सक्सेना और प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Fuel Price: राजस्थान में पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए के पार, यहां सबसे ज्यादा VAT देते हैं उपभोक्ता

बता दें कि कोरोना संकट के दौर में छात्र संगठन एबीवीपी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुहिम चला रही है. कोविड केयर अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ ही संगठन की ओर से मास्क, सैनिटाइजर और आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण का भी अभियान चलाया गया था. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कच्ची बस्ती और कॉलोनियों में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की थी और निशुल्क दवाइयां भी मुहैया करवाई थी.

जयपुर. कोरोना संकट (corona epidemic) के इस विकट दौर में छात्र संगठन (student union) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (akhil bharatiya vidyarthi parishad) के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हैं. अब एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय में अनाज बैंक (grain baink) की स्थापना की गई है, जहां से कच्ची बस्ती में रहने वाले और अन्य जरूरतमंद लोगों (needy) को खाद्य सामग्री के किट मुहैया करवाए जाएंगे.

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि संगठन के प्रदेश कार्यालय पर अनाज बैंक की स्थापना की गई है. जहां से आसपास की कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को निशुल्क राशन किट और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जाएगी. अनाज बैंक की स्थापना के मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील भार्गव, प्रोफेसर राजीव सक्सेना और प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Fuel Price: राजस्थान में पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए के पार, यहां सबसे ज्यादा VAT देते हैं उपभोक्ता

बता दें कि कोरोना संकट के दौर में छात्र संगठन एबीवीपी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुहिम चला रही है. कोविड केयर अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ ही संगठन की ओर से मास्क, सैनिटाइजर और आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण का भी अभियान चलाया गया था. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कच्ची बस्ती और कॉलोनियों में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की थी और निशुल्क दवाइयां भी मुहैया करवाई थी.

Last Updated : Jun 12, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.