चितौड़गढ़. एसीबी( acb) उदयपुर की ओर से बड़ी सादड़ी नगर पालिकाध्यक्ष के साले को दो लाख की रिश्वत लेते और पालिकाध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के मामले में भाजपा नेताओं ने आक्रमक रूप अपनाया है. इस मामले के सामने आने का बाद नगरपालिका बड़ी सादड़ी में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है. साथ ही पालिकाध्यक्ष निर्मल पितलिया को बर्खास्त करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष, बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल आदि ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को राज्यपाल और मुख्यमंत्री (CM) के नाम ज्ञापन सौंपा है. इसमें भाजपा पार्षद और पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्मल पितलिया के सत्तारूढ़ पार्टी से संबंध रखने और सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे जनमानस में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 7 जून से शुरू होंगे स्कूल, 50 फीसदी शिक्षक और कार्मिक आएंगे स्कूल
बीजेपी का आरोप है कि विभिन्न मामलों में प्रकरण दर्ज होने और उनके निवास से बिना लाइसेंस की पिस्तौल मिलने और चेक के जरिए कमीशन की राशि प्राप्त करना, इस बात के पुख्ता प्रमाण है कि निर्मल पितलिया कमीशनखोरी के साथ ही अपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त है. ज्ञापन में आरोप लगाया कि उन्होने नगर पालिका को अपने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. चेयरमैन निर्मल पितलिया का यह कृत्य पद की प्रतिष्ठा और नैतिकता से परे हैं. भाजपा पदाधिकारियों ने पितलिया को अविलंब बर्खास्त कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.