डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाने के एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित (police constable suspended) कर दिया गया है. डयूटी के दौरान नशे में रहने के कारण एसपी ने कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता के चलते निलंबित (suspended due to indiscipline) किया है.
![constable suspended, drunken while on duty, dungarpur police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:05:35:1623544535_rj-dun-action-rj10035_12062021202442_1206f_1623509682_1095.jpg)
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने एक आदेश जारी करते हुए पुलिस थाना कोतवाली के कांस्टेबल आशीष बेल्ट नंबर 583 के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है. निलंबन के दौरान कांस्टेबल आशीष को रिजर्व पुलिस लाइन में ड्यूटी देने के निर्देश दिए है. निलंबन में मिलने वाले वेतन का आधा भाग और उस पर देय महंगाई भत्ता नियमानुसार देय होगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में अपराध को लेकर सतीश पूनिया का तंज...पूछा - प्रदेश का गृहमंत्री कौन है ?
कांस्टेबल आशीष को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल आशीष ड्यूटी के दौरान नशे में था और जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद एसपी ने उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. बता दें कि कांस्टेबल आशीष पिछले कुछ समय से कोतवाली थाने में कार्यरत था और इस दौरान उसकी शिकायतें अधिकारियों को मिल रही थीं.