उदयपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक नेता मंच से वोट मांगता सुनाई दे रहा है. लेकिन इस सभा में श्रोताओं की कमी के चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह वीडियो मेवाड़ संभाग के राजसमंद लोकसभा सीट का है.
जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में कुछ कांग्रेसी नेता मंच पर खड़े होकर संबोधित कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें सुनने वाले वालों को आप अंगुली पर गिन सकते है जो वहां मौजूद है. ऐसे में भाजपा के लोग सोशल मीडिया पर तेजी से इस वीडियो को वायरल कर कांग्रेस की राजस्थान की स्थिति का हाल बता रहे हैं.
जहां बीजेपी के नेता इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी की मौजूदा स्थिति से जोड़कर तेजी से वायरल कर रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस के नेता अभी इस वीडियो पर कुछ भी कहने से बचते दिखाई दे रहे हैं.