अलवर. राजस्थान के अलवर लोकसभा सीट पर आरोपों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जितेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा जो व्यक्ति पानी अलवर का नहीं पीता है. वो आम जनता को पानी कहां से पिलाएगा. उन्होंने कहा कि बाबा चुनाव प्रचार के दौरान बोल रहे हैं कि उनको उनके गुरु चांद नाथ का सपना पूरा करना है. लेकिन, वह यह नहीं बता रहे कि उनके गुरु चांद नाथ का सपना क्या था.
भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी थोपा
अलवर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर की जनता पर बाहरी प्रत्याशी भाजपा ने थोप दिया है. अलवर में क्या भाजपा के पास कोई प्रत्याशी नहीं था जो हरियाणा से प्रत्याशी लाकर उस को टिकट दिया. साथ ही जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर जनता को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस सरकार की सारी योजनाओं को भाजपा ने बंद किया
यही नहीं जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर में भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है. आने वाले समय में ऐसी मशीनें नहीं आएंगी. जो जमीन के नीचे से पानी खींच सकें. इन हालातों को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने अलवर में चंबल का पानी लाने की योजना तैयार की. उसके लिए सभी तैयारियां की गई. लेकिन, भाजपा सरकार ने उसको बंद करते हुए इस योजना में कई तरह के बदलाव कर दिए.
इसी तरह से तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप के बाद अलवर में हाई स्पीड ट्रेन की योजना पर मोहर लगी थी. पहले चरण में उसका काम होना था. लेकिन, इस सरकार ने उस में भी बदलाव कर दिया. इसी तरह से अलवर में दो मेडिकल कॉलेज, सैनिक स्कूल, सुरक्षा एजेंसियों की ट्रेनिंग सेंटर सहित कई काम होने थे. लेकिन, भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने इन सभी योजनाओं को बंद कर दिया. जिससे अलवर के लोगों को खासा नुकसान पहुंचा है. अब अलवर की जनता जवाब मांग रही है.