डूंगरपुर. जिले में कोविड-19 के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायतों में कोविड-19 चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. चौपाल में जिला कलेक्टर ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और इसके समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर कानाराम की ओर से धामोद, पालिसोडा व गेड पंचायत मुख्यालय पर चौपाल का आयोजन किया गया है. तीनों चौपालों में जिला कलेक्टर कानाराम ने भाग लिया.
चौपाल में कलेक्टर कानाराम को ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं से अवगत करवाया साथ समस्या के समाधान की मांग की. जिसपर कलेक्टर कानाराम ने मौजूद संबंधित अधिकारियों के लोगों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए. इधर, चौपाल में कलेक्टर ने पंचायतो में मनरेगा, प्रधानमामंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.
पढ़ें: परसराम मदेरणा की जयंती आज, जानें 1998 की सियासी अदावत का '2020 कनेक्शन'
इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने, मनरेगा में श्रमिकों को कम वेज रेट (मजदूरी दर) मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई. वहीं ग्राम विकास अधिकारियों को 10 दिन में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सुधार नहीं होने पर उचित कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. चौपाल में कलेक्टर कानाराम ने ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति सतर्क रहते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतने का आह्वान किया.
इधर, सीईओ ने ली समीक्षा बैठक…
जिले के भादर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन योजना के अंतर्गत क्लस्टर भादर की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिला परिषद सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन योजना की ओर से विभाग वार पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में सीईओ राठौड़ ने अधिकारियों को अक्टूबर माह तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: SPECIAL: कोरोना पर भारी पड़ेगी हेल्थ टिप्स, स्वस्थ रहने के लिए आप भी अपनाएं ये तरीके
बैठक में सीईओ राठौड़ ने बताया की योजना के अंतर्गत कलस्टर भादर में ग्राम पंचायत भादर, बासिया व घुवेड में 50 करोड़ के कार्य होने है. इसमें विशेषकर युवाओं को रोजगार पर विशेष फोकस किया जा रहा है. जिसमें स्वयं सहायता समूह के की ओर से ई-रिक्शा का संचालन, युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए राजीविका को घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बैठक में सीईओ राठौड़ ने दूध संग्रहण केंद्र, कंपोस्ट खाद निर्माण समेत कई योजना से युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता के साथ तय करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यो में गुणवत्ता रखते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.