उदयपुर. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अब नगर-निगम उदयपुर में स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है. उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक ने कहा है कि शहर में जुलाई तक सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जो उदयपुर के बढ़ते ट्रैफिक की समस्याओं को कम करेगा साथ ही शहर वासियों को सस्ता और सुलभ साधन भी उपलब्ध कराएगा.
वहीं उदयपुर में कुल 26 सिटी बसें संचालित की जाने की योजना है. यह बसे उदयपुर के सभी प्रमुख मार्गों पर संचालित की जाएंगी, जो उदयपुर के एक इलाके से दूसरे इलाके तक जाएगी. जानकारी के मुताबिक उदयपुर में मुख्यतः तीन रूट बनाए जाएंगे. पहला सवीना से गोगुंदा तक और दूसरा बड़ी से डबोक तक. इन दोनों प्रमुख मार्गो के साथ उदयपुर में एक बस स्टाफ चौराहे से एयरपोर्ट के लिए भी संचालित की जाने की योजना है.
पढ़ें: पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में लेकसिटी प्रेस क्लब ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
इन बसों के संचालन के साथ ही शहर में एक बार फिर सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पहले भी उदयपुर नगर-निगम द्वारा इस तरह का प्रयास किया जा चुका था. लेकिन वह पूरी तरह विफल साबित हुआ, ऐसे में अब देखना होगा कि उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह का यह फैसला कितनी जल्दी लागू हो पाता है.