दौसा. पुस्तक विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें लिखित में शिकायत दी है. साथ ही पुस्तक विक्रेताओं की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को रूबरू करवाया.
जिसको लेकर पुस्तक विक्रेता संजय अग्रवाल ने बताया कि पाठ्यपुस्तक मंडल में 6 महीने पहले डिमांड का 10% पैसा वे डिमांड करने के बाद भी पुस्तक विक्रेताओं को पुस्तके नहीं मिल रही. दौसा में जिला मुख्यालय पर सभी ब्लॉक से पुस्तक विक्रेता अपना समय व पैसा बर्बाद करके पाठ्य पुस्तक मंडल आकर वापस खाली हाथ लौट जाते हैं. उन्हें पुस्तकें नहीं मिलती.
संजय अग्रवाल ने पाठ्य पुस्तक मंडल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधक द्वारा पुस्तकों की कालाबाजारी की जा रही है. अपने चहेते लोगों को पुस्तके दी जा रही हैं. पुस्तकों का सही वितरण नहीं किया जा रहा. यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर सभी लोगों को पुस्तकें वितरण नहीं की गई. तो पाठ्यपुस्तक संघ सोमवार से जिला कलेक्ट्रेट पर अनशन पर बैठेगा.