भरतपुर. एडीजीपी सुनील दत्त गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण करने भरतपुर पहुंचे. उन्होंने यहां पुलिस लाइन, सीओ ग्रामीण कार्यालय और उद्योगनगर थाने का जायजा लिया. अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली और महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई की निर्देश दिए.
एडीजीपी सुनील दत्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले और रेंज में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई, पुलिस लाइन में रह रहे जवानों के लिए मिलने वाली सुविधाओं आदि का जायजा लिया है. एडीजीपी सुनील दत्त ने निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले भर में क्राइम कंट्रोल को लेकर चर्चा की गई.
साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों एवं मामलों में गंभीरता बरतते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि थाना प्रभारी मुकदमों को समय से निपटाएं, जिससे लोगों को समय पर राहत मिले. एडीजीपी दत्त सुबह भरतपुर पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया. इसमें रेंज आईजी प्रसन्न कुमार, एसपी देवेन्द्र कुमार, एएसपी वंदिता राणा, राजेन्द्र वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.