नीमकाथाना (सीकर). सदर पुलिस ने अवैध गांजे के खिलाफ कार्रवाई (action against illegal hemp) करते हुए 7 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (arrest) किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी से बाइक भी जब्त (bike seized) की है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज, कहा- उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी, मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं
थानाधिकारी कस्तूर कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि एक आरोपी गुहाला नदी में गांजा बेच रहा है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी की तो आरोपी के पास से 7 किलो 800 ग्राम गांजा मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी जगदीश प्रसाद पुत्र मोतीराम निवासी इन्द्रा काॅलोनी मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (ndpc act) में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जयपुर में रिश्वत के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित
जयपुर के मानसरोवर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है. हेड कांस्टेबल उमेश यादव ने थाने में जब्त एक गाड़ी को छोड़ने की एवज में परिवादी से 7000 रुपये की घूस फोन पर मांगी थी. इसका ऑडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है. आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच पड़ताल की जा रही है.