डूंगरपुर. जिले की सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरकन कोपचा में क्रेशर प्लांट से डंपर चोरी होने के मामले में 5 साल से फरार अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में वांछित ओर फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि 23 अक्टूबर 2015 को बांसवाडा रोड पर स्थित सरकन कोपचा में एक क्रेशर प्लांट से डंपर चोरी हो गया था. मामले में 24 अक्टूबर 2015 को डंपर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. मामले में कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं गुजरात के गोधरा निवासी यासीन फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें- दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, ग्रामीणों ने बच्चों को बचाया, लेकिन महिला की मौत
सदर थानाधिकारी ने बताया कि वारदात में फरार यासीन की पिछले पांच सालों से तलाश की जा रही थी. इसे लेकर कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह फरार चल रहा था. सदर थाना पुलिस की टीम ने गुजरात कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट के जरिये आरोपी यासीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यासीन के खिलाफ गुजरात में भी चोरी, लूट के कई मामले भी दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.