डूंगरपुर. जिले में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है. रोजाना बढ़ती संख्या के कारण अब चिकित्सा विभाग व मेडिकल कॉलेज ने रोजाना के जारी होने वाले आंकड़े भी जारी करना बंद कर दिए हैं. दूसरी ओर जिले में बुधवार को मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई सूची में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जो जिले के अलग-अलग ब्लॉक से हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से आए हैं. सागवाड़ा से 40 नए पॉजिटिव केस हैं, जिसमें पाडवा गांव से 12, भीलूड़ा व जेठाना गांव से 7-7, वरदा से 3 और अन्य सागवाड़ा कस्बे से पॉजिटिव आए हैं. इसी तरह डूंगरपुर ब्लॉक में 24 पॉजिटिव केस आए हैं. इसमें डूंगरपुर शहर के अलग-अलग कॉलोनियों व ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 1,946 नए मामले, 15 की मौत...कुल आंकड़ा पहुंचा 1,20,739 पर
इसके अलावा बिछीवाड़ा ब्लॉक से 8 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें एक बिछीवाड़ा अस्पताल का चिकित्साकर्मी भी शामिल है. वहीं गुमानपुरा व कनबा गांव से 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं. कोरोना मरीजों को अब होम आइसोलेट किया जाएगा. वहीं गंभीर व बुजुर्ग मरीजों को कोविड केयर सेंटर व कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2212 तक पंहुच गया है.