भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में आज फिर एक बार कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जहां पिछले एक माह में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले. आज 71 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही जिला कलेक्टर ने आपातकालीन बैठक बुलाई और तमाम अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए है.
जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा की राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में आज 717 कुल कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें से 71 कोरोना पोजिटिव मरीज मिले. यह आंकड़ा डराने वाला है. आज आई रिपोर्ट से प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. कोरोना को लेकर लोगों की बढ़ती लापरवाही ,चुनावी सभाएं और त्योहारों के आयोजन में हो रही भीड़ से ये आंकड़ा बढ़ने से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती देख जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आपातकालीन बैठक बुलाई और जिले के तमाम अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- अब नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन विभाग के चक्कर, अप्रैल से ये 17 सेवाएं हो रही हैं ऑनलाइन
कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं आज 717 सैंपल में से 71 कोरोना पोजिटिव मिलना बहुत ही चिंताजनक है. यह प्रतिशत 9. 9 यानी करीब 10 प्रतिशत है. कोरोना की यह रफ्तार अब कहां रुकेगी यह तो भविष्य के गर्भ में हैं, लेकिन हम चाहे तो इसे कम कर सकते हैं. इसके लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अति आवश्यक है.