ETV Bharat / briefs

फर्जी चेक से 49 लाख उड़ाने के मामले में 5 गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

फर्जी चेक से 49 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जोधपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें उन्होंने अन्य जगहों पर चेक के जरिए ठगी करने की बात कबूल की है.

jaodhpur crime news, fake check fraud in jodhpur
फर्जी चेक से 49 लाख उड़ाने के मामले में 5 गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 2:28 AM IST

जोधपुर. शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक महिला के साथ फर्जी चेक से 49 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले का पूरा खुलासा नहीं किया है, क्योंकि अभी इस मामले में किसी बैंक कर्मी की भी मिलीभगत का अंदेशा है, जिसको लेकर पुलिस आने वाले दिनों में खुलासा कर सकती है.

शास्त्री नगर थाना अधिकारी शेष करण ने बताया कि 5 नवंबर को शास्त्री नगर निवासी पतासी देवी ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है. जहां उन्होंने अपने हाल ही में बेचे गए प्लॉट की रकम जमा करवा रखी है. उस बैंक में पतासी देवी के नाम से ही फर्जी चेक लगाकर किसी ने पूरी राशि उठा ली.

पुलिस ने इस मामले के अनुसंधान में साइबर क्राइम टीम का सहयोग लिया, जिसने फर्जी चेक से जुड़ी जानकारी व रुपए के ट्रांजैक्शन को लेकर पूरी पड़ताल की तो आरोपियों तक पुलिस पहुंची. साइबर क्राइम यूनिट के उप निरीक्षक दिनेश डांगी के साथ तकनीकी विश्लेषण किया गया और चेक से जुड़ी समस्त जानकारियां जुटाई गई. जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

इनमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला निवासी इरशाद अली, जोधपुर के एयरफोर्स रातानाडा क्षेत्र निवासी जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला निवासी तौसीफ अहमद, प्रयागराज जिला निवासी मोहम्मद जुबेर और लखनऊ जिला निवासी विनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह अब तक 100 शहरों में इस तरह फर्जी चेक से ठगी कर चुके हैं. जोधपुर में भी 7-8 बैंकों में वह इस तरह का कारनामा कर चुके हैं. पुलिस उनके द्वारा बनाए जाने वाले फर्जी चेक के तरीके, बैंकों से रुपए ट्रांसफर करने के सभी पहलू की जांच कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह के मामले बिना बैंककर्मी की मदद के ठगी करना सम्भव नहीं हैं. पुलिस ठगी गई राशि बरामद करने का भी अभी प्रयास कर रही है.

जोधपुर. शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक महिला के साथ फर्जी चेक से 49 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले का पूरा खुलासा नहीं किया है, क्योंकि अभी इस मामले में किसी बैंक कर्मी की भी मिलीभगत का अंदेशा है, जिसको लेकर पुलिस आने वाले दिनों में खुलासा कर सकती है.

शास्त्री नगर थाना अधिकारी शेष करण ने बताया कि 5 नवंबर को शास्त्री नगर निवासी पतासी देवी ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है. जहां उन्होंने अपने हाल ही में बेचे गए प्लॉट की रकम जमा करवा रखी है. उस बैंक में पतासी देवी के नाम से ही फर्जी चेक लगाकर किसी ने पूरी राशि उठा ली.

पुलिस ने इस मामले के अनुसंधान में साइबर क्राइम टीम का सहयोग लिया, जिसने फर्जी चेक से जुड़ी जानकारी व रुपए के ट्रांजैक्शन को लेकर पूरी पड़ताल की तो आरोपियों तक पुलिस पहुंची. साइबर क्राइम यूनिट के उप निरीक्षक दिनेश डांगी के साथ तकनीकी विश्लेषण किया गया और चेक से जुड़ी समस्त जानकारियां जुटाई गई. जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

इनमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला निवासी इरशाद अली, जोधपुर के एयरफोर्स रातानाडा क्षेत्र निवासी जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला निवासी तौसीफ अहमद, प्रयागराज जिला निवासी मोहम्मद जुबेर और लखनऊ जिला निवासी विनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह अब तक 100 शहरों में इस तरह फर्जी चेक से ठगी कर चुके हैं. जोधपुर में भी 7-8 बैंकों में वह इस तरह का कारनामा कर चुके हैं. पुलिस उनके द्वारा बनाए जाने वाले फर्जी चेक के तरीके, बैंकों से रुपए ट्रांसफर करने के सभी पहलू की जांच कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह के मामले बिना बैंककर्मी की मदद के ठगी करना सम्भव नहीं हैं. पुलिस ठगी गई राशि बरामद करने का भी अभी प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.