राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना लगातार अपने पांव पसार रही है. हर गुजरते दिन के साथ प्रदेश में कोरोना के मामलों में तीव्रता से इजाफा हो रहा है. राजसमंद जिले में शनिवार को 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें राजसमंद से 21, खमनोर से 3, रेलमगरा से तीन, आमेट से 3, देवगढ़ से दो व्यक्ति हैं. इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है.
![rajsamand news, corona in rajsamand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:54:39:1601126679_rj-raj-01-rajsamand-7203313_26092020185204_2609f_02311_126.jpg)
जिले में अब तक कोरोना के कितने मामले आ चुके हैं, इसको लेकर चिकित्सा विभाग इसका खुलासा नहीं कर रहा है. वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार बिना मास्क पहने वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. जिले में तेज गति से कोरोना पांव पसार रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही.
पढ़ें- निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व
शहर में बिना मास्क पहन कर घूमते हुए लोग दिखाई पड़ रहे हैं. एक तरफ जिला प्रशासन और सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क उपयोग करने की अपील कर रही है, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं.