भरतपुर. मेवात क्षेत्र के दो युवकों को हरियाणा में जिंदा जलाने के मामले की जांच कर रहे गोपालगढ़ थाना प्रभारी रामनरेश मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एसएचओ मीणा घटना के संबंध में कई बातों का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं.
एविडेंस मिटाने के लिए जलाया : वायरल हो रहे वीडियो में गोपालगढ़ एसएचओ रामनरेश मीणा बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि इन लोगों को सीआईए वालों ने नहीं उठाया. जो लोग इन दोनों को उठाकर ले गए, पहले उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की. इसके बाद वो लोग उन्हें लेकर हरियाणा पुलिस के पास पहुंचे और कहा कि ये वांटेड गौ तस्कर हैं, इन्हें गिरफ्तार कीजिए. लेकिन उनकी हालत देखकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया. वीडियो में थाना प्रभारी रामनरेश मीणा कह रहे हैं कि एक व्यक्ति की पिटाई के कारण मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने एविडेंस मिटाने के लिए उन्हें जला दिया.
थानाधिकारी आगे बता रहे हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में मोनू मानेसर की अब तक कहीं कोई लोकेशन नहीं आई है. इसमें मोनू राणा, अनिल मुरथल और विकास आर्य मुख्य आरोपी हैं. मोनू राणा भिवानी का रहने वाला है. जिस जगह पर घटना हुई है, वहां से भिवानी ज्यादा दूरी नहीं है. गिरफ्तार किया गया रिंकू सैनी मोनू मानेसर की टीम का है. रिंकू सैनी से पूछताछ की जा रही है. जिस बोलेरो गाड़ी का नंबर उसके मोबाइल पर आया है वह ऑन रिकॉर्ड है. उसको छुपाया नहीं जा सकता.
ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि अभी वीडियो की जांच की जाएगी कि वीडियो और आवाज एसएचओ की है या नहीं. बता दें कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण करके ले गए थे. इसके बाद हरियाणा में बोलेरो गाड़ी से दोनों का जला हुआ शव बरामद हुआ था.