जयपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज फिर जयपुर में छात्रों से रूबरू होंगे. उपराष्ट्रपति जयपुर स्थित महारानी महाविद्यालय में छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ सीधा संवाद करेंगे. अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे के दौरान जगदीप धनखड़ शिक्षक दिवस के दिन टोंक और कोटा में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. साथ ही डिग्गी कल्याण जी के दर्शन के लिए भी जाएंगे.
पहले एमएनआईटी इसके बाद एनआईए और अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सोमवार को महारानी कॉलेज पहुंचकर छात्राओं से रूबरू होंगे. धनखड़ दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर आएंगे. यहां दोपहर 3:00 बजे प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दौरान धनखड़ कॉलेज की छात्राओं और शिक्षकों से राष्ट्रीय उत्थान में महिलाओं की भागीदारी विषय पर संवाद करेंगे. इसके बाद 5 सितंबर को उपराष्ट्रपति टोंक और कोटा जाएंगे. पहले टोंक में स्थित डिग्गी कल्याण धणी के दर्शन करेंगे. यहां उनके 1 घंटे रुकने का कार्यक्रम है. फिर यहां से सीधे कोटा के लिए रवाना होंगे. जहां पहले सेवानिवृत्ति कर्मयोगियों के गौरव सम्मान समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद कोटा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे.
पढ़ें सैनिक स्कूल पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बच्चों को राष्ट्र सेवा का पढ़ाया पाठ
उपराष्ट्रपति धनखड़ का सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्रों और शिक्षकों से भी संवाद करने का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. जगदीप धनखड़ 5 सितंबर को डिग्गी में कल्याण धणी के दर्शन कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर केंद्रीय एजेंसियों ने भी तैयारी का जायजा लिया है. बताया जा रहा है कि धनखड़ सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे. जिसका जायजा लेने के लिए पुलिस प्रशासन ने मॉक ड्रिल भी किया है.