ETV Bharat / bharat

Barmer Refinery Project : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री की राजस्थान सरकार को दो टूक, देने होंगे 2500 करोड़ अतिरिक्त, नहीं तो घट जाएगी हिस्सेदारी - Rajasthan hindi news

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा पहुंचे. उन्होंने रिफाइनरी का निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

Union Petroleum Minister Hardeep Singh Puri
हरदीप सिंह पुरी ने बाड़मेर रिफाइनरी का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:36 PM IST

हरदीप सिंह पुरी ने बाड़मेर रिफाइनरी का किया निरीक्षण

बाड़मेर. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जिले के पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का अवलोकन किया. इस दौरान हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट में केंद्र की 74 फीसदी और राज्य की 26 फीसदी हिस्सेदारी तय थी और उसके बाद से ये अच्छा चल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने साल 2017 में लागत तय की थी. इसके बाद से 2021-22 तक स्टील के दामों में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. इस बारे में राज्य सरकार को बताया गया, लेकिन राज्य सरकार ने कभी भी इस को लेकर न ही मना किया और न ही हामी भरी.

राज्य सरकार को 2500 करोड़ का अतिरिक्त देना होगा : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगस्त 2021 से लागत बढ़ गई. राज्य सरकार की ओर 2500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बजट देना होगा, क्योंकि प्रोजेक्ट की लागत में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इसको लेकर फैसला हो जाएगा. अगर राज्य सरकार अतिरिक्त 2500 करोड़ का बजट नहीं देगी तो केंद्र की हिस्सेदारी को बढ़ा देंगे और राज्य की हिस्सेदारी 26 फीसदी से कम करके 16 फीसदी कर देंगे.

पढ़ें: Union Petroleum Minister in Jodhpur: हरदीप पुरी का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- रिफाइनरी में राज्य की 25% हिस्सेदारी, वह भी नहीं दे रहे

प्रधानमंत्री करेंगे रिफाइनरी का उद्घाटन : पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट को रेगिस्तान का नगीना बताते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, यह रिफाइनरी प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान के लिए बड़ा तोहफा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में रिफाइनरी का शिलान्यास किया था. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे.

हरदीप सिंह पुरी ने बाड़मेर रिफाइनरी का किया निरीक्षण

बाड़मेर. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जिले के पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का अवलोकन किया. इस दौरान हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट में केंद्र की 74 फीसदी और राज्य की 26 फीसदी हिस्सेदारी तय थी और उसके बाद से ये अच्छा चल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने साल 2017 में लागत तय की थी. इसके बाद से 2021-22 तक स्टील के दामों में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. इस बारे में राज्य सरकार को बताया गया, लेकिन राज्य सरकार ने कभी भी इस को लेकर न ही मना किया और न ही हामी भरी.

राज्य सरकार को 2500 करोड़ का अतिरिक्त देना होगा : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगस्त 2021 से लागत बढ़ गई. राज्य सरकार की ओर 2500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बजट देना होगा, क्योंकि प्रोजेक्ट की लागत में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इसको लेकर फैसला हो जाएगा. अगर राज्य सरकार अतिरिक्त 2500 करोड़ का बजट नहीं देगी तो केंद्र की हिस्सेदारी को बढ़ा देंगे और राज्य की हिस्सेदारी 26 फीसदी से कम करके 16 फीसदी कर देंगे.

पढ़ें: Union Petroleum Minister in Jodhpur: हरदीप पुरी का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- रिफाइनरी में राज्य की 25% हिस्सेदारी, वह भी नहीं दे रहे

प्रधानमंत्री करेंगे रिफाइनरी का उद्घाटन : पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट को रेगिस्तान का नगीना बताते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, यह रिफाइनरी प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान के लिए बड़ा तोहफा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में रिफाइनरी का शिलान्यास किया था. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.