ETV Bharat / bharat

Union Petroleum Minister in Jodhpur: हरदीप पुरी का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- रिफाइनरी में राज्य की 25% हिस्सेदारी, वह भी नहीं दे रहे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को राजस्थान के जोधपुर (Minister Hardeep Puri in jodhpur प)हुंचे. वह बाड़मेर जिले में बन रही रिफाइनरी का अवलोकन करेंगे. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत पर भी निशाना साधा.

Union Petroleum Minister Hardeep Puri
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:24 PM IST

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी

जोधपुर. बाड़मेर के पचपदरा के पास बन रही रिफाइनरी का अवलोकन करने के लिए पहली बार केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी सोमवार को राजस्थान आए हैं. वह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह पचपदरा जाएंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, रिफाइनरी का काम 2013 में शुरू हुआ था. बीच में मंदी होने पर काम स्लो हो गया था. अब फिर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर कहा, वह कहते हैं कि काफी देरी कर दी तो वो मैं बताऊंगा किसने, कहां देरी की.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इस रिफाइनरी में 75 फीसदी खर्च केंद्र कर रहा है. राजस्थान की हिस्सेदारी 25 फीसदी है. वो भी समय पर नहीं दे रहे हैं. हरदीप पुरी ने अशोक हगलोत पर निशाना साधते हुए कहा, राजनीतिक रोटियां सेंकना आसान है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द रिफाइनरी का काम पूरा हो. यह शुरू होगी तो हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

पढ़ें: Finance Minister in Rajasthan: निर्मला सीतारमण ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, पुराना बजट पढ़ने पर कही ये बात

मनगढ़ंत आरोप कोई भी लगा सकता है, जांच में स्थिति साफ होगी: जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मीडिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोप पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है. इस तरह के मनगढ़त आरोपों से कुछ नहीं होता है. मामले की जांच होगी तो सब कुछ सामने आएगा और स्थिति साफ हो जाएगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने स्तर से कोऑपरेटिव सोसाइटी को लेकर काम कर रही है. हम भी चाहते हैं कि जिन लोगों के रुपए अटके हैं, उनको जल्द मिलें. इसके लिए कई जगहों पर लिक्विडेटर भी बैठाए गए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार इस बात का आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र सरकार के कारण रिफाइनरी के काम में देरी हो रही है और इससे प्रोजेक्ट की लागत बढ़ रही है. अशोक गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है और कहा है कि उससे बचने के लिए ही उन्होंने जेड सिक्योरिटी ली है.

पढ़ें: Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पीएम मोदी और ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- 4 साल से कहां थे दोनों

गौरतलब है कि पचपदरा में बन रही रिफाइनरी का अवलोकन करने पहली बार कोई केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री आया हैं. कल वे रिफाइनरी परिसर में मीडिया के सामने पूरी वस्तुस्थिति रखेंगे. आज जोधपुर पहुंचने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी

जोधपुर. बाड़मेर के पचपदरा के पास बन रही रिफाइनरी का अवलोकन करने के लिए पहली बार केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी सोमवार को राजस्थान आए हैं. वह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह पचपदरा जाएंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, रिफाइनरी का काम 2013 में शुरू हुआ था. बीच में मंदी होने पर काम स्लो हो गया था. अब फिर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर कहा, वह कहते हैं कि काफी देरी कर दी तो वो मैं बताऊंगा किसने, कहां देरी की.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इस रिफाइनरी में 75 फीसदी खर्च केंद्र कर रहा है. राजस्थान की हिस्सेदारी 25 फीसदी है. वो भी समय पर नहीं दे रहे हैं. हरदीप पुरी ने अशोक हगलोत पर निशाना साधते हुए कहा, राजनीतिक रोटियां सेंकना आसान है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द रिफाइनरी का काम पूरा हो. यह शुरू होगी तो हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

पढ़ें: Finance Minister in Rajasthan: निर्मला सीतारमण ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, पुराना बजट पढ़ने पर कही ये बात

मनगढ़ंत आरोप कोई भी लगा सकता है, जांच में स्थिति साफ होगी: जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मीडिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोप पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है. इस तरह के मनगढ़त आरोपों से कुछ नहीं होता है. मामले की जांच होगी तो सब कुछ सामने आएगा और स्थिति साफ हो जाएगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने स्तर से कोऑपरेटिव सोसाइटी को लेकर काम कर रही है. हम भी चाहते हैं कि जिन लोगों के रुपए अटके हैं, उनको जल्द मिलें. इसके लिए कई जगहों पर लिक्विडेटर भी बैठाए गए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार इस बात का आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र सरकार के कारण रिफाइनरी के काम में देरी हो रही है और इससे प्रोजेक्ट की लागत बढ़ रही है. अशोक गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है और कहा है कि उससे बचने के लिए ही उन्होंने जेड सिक्योरिटी ली है.

पढ़ें: Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पीएम मोदी और ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- 4 साल से कहां थे दोनों

गौरतलब है कि पचपदरा में बन रही रिफाइनरी का अवलोकन करने पहली बार कोई केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री आया हैं. कल वे रिफाइनरी परिसर में मीडिया के सामने पूरी वस्तुस्थिति रखेंगे. आज जोधपुर पहुंचने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.