जोधपुर. संभाग के बाड़मेर जिले के बालोतरा में सोमवार रात बजरी ठेकेदार के गुंडों ने आसोतरा गांव की सरहद में बाइक सवार युवक से मारपीट कर कैंपर से रौंदने का मामला सामने आया है. घटना से आक्रोशित लोगों के साथ मंगलवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल (Union Minister Kailash Choudhary video viral) हुआ है जिसमे वे हत्याकांड की भर्त्सना करते हुए बालोतरा के पुलिस वृत्ताधिकारी को लेकर एसपी से बात कर रहे हैं.
कैलाश चौधरी बातचीत के दौरान वृत्ताधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग (Kailash Choudhary said abusive words to the deputy) कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि डिप्टी ही इस घटना का मुख्य सूत्रधार है. डिप्टी ने ही पूरी साजिश रची है और उसे सस्पेंड कर गिरफ्तार किया जाए. वह खुद गुंडों के साथ रहता है. उसे कई बार समझाया कि वह पुलिस अधिकारी है और इन जैसों के साथ नहीं रहे तो कहता है कि मुझे ऊपर से आदेश है. पता नहीं उसे ऊपर कौन से आदेश दे रहा है. वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि पूरे इलाके में बदमाश पिस्टल लेकर घूम रहे हैं. मेरे कई बार कहने के बावजूद आप इस पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं. इस दौरान मंत्री ने कई बार अपना आपा खोया और अपशब्द कहे. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें. Ruckus in Balotra : युवक पर बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने किया जानलेवा हमला, मौत...धरने पर बैठे परिजन
गौरतलब है कि सोमवार को नाथू खान पुत्र अकबर खान निवासी असाड़ा अपने ससुराल आसोतरा से अपने घर असाड़ा आ रहा था. ब्रह्मधाम जाने वाले रास्ते पर जैसे ही रोड के पास कि भाखरी के पास पहुंचा तो तीन कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए 20-25 लोगों ने एक कैंपर को नाथू खां की बाइक के आड़े लगाकर जाने से मारने की नीयत से हमला कर दिया. दबंगों ने उसके ऊपर से गाड़ी निकाल दी. उसकी जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसको लेकर मंगलवार को बालोतरा में धरना हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री के अलावा कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत भी शामिल हुए. मंगलवार देर रात मांगें मानी जाने पर धरना समाप्त हुआ था.