जोधपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार किया है कि देश में डीएपी खाद का संकट है. मोदी सरकार संकट को दूर करने का प्रयास कर रही है. सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं. राज्यों को जल्द ही डीएपी खाद की नियमित आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सीएम अशोक गहलोत लेंगे बैठक
सोमवार को जोधपुर आए केंद्रीय कृषि मंत्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीएपी की एक बोरी 2400 रुपए थी. जब किसान को 1200 रुपए सब्सिडी दी जा रही थी. अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ गए हैं. बावजूद किसानों को यह सब्सिडी 1650 रुपए दी जा रही है.
कृषि कानूनों को लेकर टिप्पणी से इंकार
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है. हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां के निधन पर संवदेना व्यक्त करने जोधपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि कानूनों को लेकर टिप्पणी करने से मना कर दिया.
गौरतलब है कि डीएपी खाद की कमी के चलते राज्य में खाद संकट बना हुआ है. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. तोमर के जोधपुर पहुंचने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व भाजपा के नेताओं ने अगवानी की.