हैदराबाद : रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को 16 दिन हो गए हैं. इस युद्ध में हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए हैं. करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. यूक्रेन बराबर दावा कर रहा है कि रूस रिहायशी इलाकों पर बमबारी कर रहा है. यहां तक कि स्कूल और अस्पतालों को भी नहीं बख्श रहा है. बीते दिन मारियुपोल की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें अस्पताल पर बमबारी के कारण एक ब्लॉगर गर्भवती महिला अस्पताल से बाहर जाती दिख रही थी. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आने के बाद यूके स्थित रूसी दूतावास ने इसे रूस को बदनाम करने की साजिश बताया था. रूस का दावा झूठा निकला. अच्छी खबर ये है कि महिला ब्लॉगर ने बच्ची को जन्म दिया है.
इस बात की पुष्टि द सेंटर फॉर यूरोपियन पॉलिसी एनालिसिस के एक शोधकर्ता ओल्गा टोकरियुक ने की है. जिस तरह से महिला ब्लॉगर को ट्रोल किया जा रहा था, ओल्गा टोकरियुक उसकी मदद को आगे आए. द सन में प्रकाशित खबर के मुताबिक ओल्गा टोकरियुक ने ट्विट किया कि 'मुझे मारियाना के एक रिश्तेदार से अपडेट मिला कल रात 10 बजे, उसने एक बच्ची को जन्म दिया. वह ठीक है लेकिन मारियुपोल में बहुत ठंड है और बमबारी भी बंद नहीं हो रही है.'
दरअसल मारियुपोल के एक अस्पताल पर रूस के हवाई हमले के बाद बुधवार को गर्भवती मां को कंबल में लिपटे हुए देखा गया था. वह खून से लथपथ थी जब वह अपना सामान लेकर अस्पताल की सीढ़ियों से उतर आई थी. बताया जाता है कि मारियुपोल में प्रसूति अस्पताल पर बुधवार को हुए रूसी हवाई हमले में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. यूक्रेन और पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने इसे युद्ध अपराध करार दिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा,हम प्रार्थना करेंगे कि हम लोगों को मारियुपोल से बाहर निकाल सकें.
यूक्रेन में हालात अभी भी ठीक नहीं हैं. रूस बराबर बमबारी कर रहा है. रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में हवाई अड्डों के पास हमले किए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इवानो-फ्रैंकिव्स्क के मेयर रुस्लान मार्टसिंकीव ने हवाई हमले संबंधी अलर्ट जारी होने के बाद स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. लुत्स्क के मेयर ने भी हवाई अड्डे के पास हवाई हमले की जानकारी दी है. ये दोनों ही शहर रूस के अभी तक के प्रमुख निशाना रहे इलाकों से काफी दूर हैं.
पढ़ें- अब तक हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए- वार्ता बेनतीजा, रूस का यूक्रेन पर फिर हमला