ETV Bharat / bharat

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल को घर में घुसकर मारना चाहते थे हत्यारे, लेकिन नहीं मिला था पता...फिर दुकान की रेकी की

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं. एनआईए की जांच में पता चला है कि दोनों हत्यारे पहले कन्हैयालाल को उसके घर में घुसकर (killers wanted to kill Kanhaiyalal in his house) मारना चाहते थे, लेकिन घर का पता नहीं चल पाने पर दुकान में वारदात को अंजाम देने की साजिश रची.

Udaipur Murder Case, killers wanted to kill Kanhaiyalal in his house
कन्हैयालाल को घर में घुसकर मारना चाहते थे हत्यारे.
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:45 PM IST

जयपुर. उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे उसमें कई नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब तक इस पूरे प्रकरण में एनआईए की ओर से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी के साथ उनके तीन अन्य साथी मोहसिन, आसिफ व मोहम्मद मोहसिन को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे प्रकरण में अन्य लोगों की भी भूमिका उजागर हुई है जिनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. एनआईए की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि दोनों हत्यारे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में थे और पाक से ही उन्हें निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कुछ 'बड़ा' करने को कहा गया था.

कन्यालाल को उसके घर में मारना चाहते थे हत्यारे
राजस्थान पुलिस की एसआईटी की ओर से की जा रही जांच में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि दोनों हत्यारे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज वास्तव में कन्हैयालाल को उसके घर में घुस कर मारना (killers wanted to kill Kanhaiyalal in his house) चाहते थे लेकिन वह उनके घऱ का पता नहीं लगा सके. इसके चलते उनकी यह साजिश विफल हो गई. उसके बाद दोनों ने कन्हैयालाल को उसकी दुकान में घुसकर मारने की साजिश रची. कन्हैयालाल के अलावा नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी मारने की भी उसकी प्लानिंग थी लेकिन उन लोगों की रेकी नहीं कर पाने के चलते कुछ जानकारी नहीं मिल सकी. फिलहाल प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर हैं. इनसे अलग-अलग चरणों में और आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. Udaipur Murder case: एनआईए ने हैदराबाद में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

अब तक गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका: गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज दोनों ही उदयपुर के खांजीपीर रजा कॉलोनी में निवास कर रहे थे. इन्होंने पूरी प्लानिंग के तहत कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की. गिरोह में शामिल अपने अन्य साथियों के साथ रेकी करने के बाद इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

पढ़ें. Khachariyawas Targets BJP : नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई, कोर्ट के आदेश के बाद भी क्यों नहीं मांग रही माफी

मोहसिन खान उदयपुर के किशनपोल में तो वहीं आसिफ हुसैन विजय सिंह पथिक नगर में निवास कर रहा था. इन दोनों आरोपियों ने मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद के साथ मिलकर कन्हैया लाल की दुकान की रेकी की थी. साथ ही कन्हैयालाल की हत्या की प्लानिंग में भी शामिल रहे थे.

मोहम्मद मोहसिन उदयपुर के हाथीपोल क्षेत्र में चिकन की दुकान का संचालन करता है जो विजय सिंह पथिक नगर में निवास कर रहा था. मोहम्मद मोहसिन भी कन्हैया लाल की हत्या की पूरी प्लानिंग में शामिल रहा है और साथ ही हत्या के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद की गाड़ी भी मोहम्मद मोहसिन की दुकान पर खड़ी पाई गई थी. कन्हैलाल की दुकान की रैकी करने में भी मोहम्मद मोहसिन ने अपनी भूमिका निभाई थी.

वसीम अली को एनआईए कोर्ट में किया पेशः एनआईए की ओर से बुधवार को उदयपुर हत्याकांड के छठे आरोपी वसीम अली को एनआईए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. एनआईए मामलों की कोर्ट का चार्ज (NIA Investigation in Udaipur Murder) देख रही सीबीआई मामलों की विशेष कोर्ट- 1 के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सीबीआई मामलों की कोर्ट-2 ने मामले की सुनवाई की.

एनआईए ने कोर्ट में कहा कि वसीम अली की रेडीमेड गारमेंट की दुकान मृतक कन्हैयालाल की दुकान के सामने थी. उसने कन्हैयालाल की हत्या के दौरान गौस मोहम्मद का सहयोग किया है. वह वारदात के दौरान रेकी करने व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रहा है. उससे मामले में पूछताछ करनी है, इसलिए उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए. वहीं, एनआईए की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि सुरक्षा कारणों से आरोपी वसीम अली को बापर्दा रखने और हथकड़ी लगाने की अनुमति दी जाए. इस पर अदालत ने एनआईए की दोनों प्रार्थनाओं को स्वीकार करते हुए आरोपी को 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर (Kanhaiya Lal Murder Case Accused Wasim Ali) एनआईए को सौंप दिया है.

जयपुर. उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे उसमें कई नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब तक इस पूरे प्रकरण में एनआईए की ओर से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी के साथ उनके तीन अन्य साथी मोहसिन, आसिफ व मोहम्मद मोहसिन को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे प्रकरण में अन्य लोगों की भी भूमिका उजागर हुई है जिनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. एनआईए की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि दोनों हत्यारे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में थे और पाक से ही उन्हें निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कुछ 'बड़ा' करने को कहा गया था.

कन्यालाल को उसके घर में मारना चाहते थे हत्यारे
राजस्थान पुलिस की एसआईटी की ओर से की जा रही जांच में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि दोनों हत्यारे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज वास्तव में कन्हैयालाल को उसके घर में घुस कर मारना (killers wanted to kill Kanhaiyalal in his house) चाहते थे लेकिन वह उनके घऱ का पता नहीं लगा सके. इसके चलते उनकी यह साजिश विफल हो गई. उसके बाद दोनों ने कन्हैयालाल को उसकी दुकान में घुसकर मारने की साजिश रची. कन्हैयालाल के अलावा नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी मारने की भी उसकी प्लानिंग थी लेकिन उन लोगों की रेकी नहीं कर पाने के चलते कुछ जानकारी नहीं मिल सकी. फिलहाल प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर हैं. इनसे अलग-अलग चरणों में और आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. Udaipur Murder case: एनआईए ने हैदराबाद में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

अब तक गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका: गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज दोनों ही उदयपुर के खांजीपीर रजा कॉलोनी में निवास कर रहे थे. इन्होंने पूरी प्लानिंग के तहत कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की. गिरोह में शामिल अपने अन्य साथियों के साथ रेकी करने के बाद इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

पढ़ें. Khachariyawas Targets BJP : नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई, कोर्ट के आदेश के बाद भी क्यों नहीं मांग रही माफी

मोहसिन खान उदयपुर के किशनपोल में तो वहीं आसिफ हुसैन विजय सिंह पथिक नगर में निवास कर रहा था. इन दोनों आरोपियों ने मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद के साथ मिलकर कन्हैया लाल की दुकान की रेकी की थी. साथ ही कन्हैयालाल की हत्या की प्लानिंग में भी शामिल रहे थे.

मोहम्मद मोहसिन उदयपुर के हाथीपोल क्षेत्र में चिकन की दुकान का संचालन करता है जो विजय सिंह पथिक नगर में निवास कर रहा था. मोहम्मद मोहसिन भी कन्हैया लाल की हत्या की पूरी प्लानिंग में शामिल रहा है और साथ ही हत्या के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद की गाड़ी भी मोहम्मद मोहसिन की दुकान पर खड़ी पाई गई थी. कन्हैलाल की दुकान की रैकी करने में भी मोहम्मद मोहसिन ने अपनी भूमिका निभाई थी.

वसीम अली को एनआईए कोर्ट में किया पेशः एनआईए की ओर से बुधवार को उदयपुर हत्याकांड के छठे आरोपी वसीम अली को एनआईए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. एनआईए मामलों की कोर्ट का चार्ज (NIA Investigation in Udaipur Murder) देख रही सीबीआई मामलों की विशेष कोर्ट- 1 के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सीबीआई मामलों की कोर्ट-2 ने मामले की सुनवाई की.

एनआईए ने कोर्ट में कहा कि वसीम अली की रेडीमेड गारमेंट की दुकान मृतक कन्हैयालाल की दुकान के सामने थी. उसने कन्हैयालाल की हत्या के दौरान गौस मोहम्मद का सहयोग किया है. वह वारदात के दौरान रेकी करने व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रहा है. उससे मामले में पूछताछ करनी है, इसलिए उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए. वहीं, एनआईए की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि सुरक्षा कारणों से आरोपी वसीम अली को बापर्दा रखने और हथकड़ी लगाने की अनुमति दी जाए. इस पर अदालत ने एनआईए की दोनों प्रार्थनाओं को स्वीकार करते हुए आरोपी को 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर (Kanhaiya Lal Murder Case Accused Wasim Ali) एनआईए को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.