ETV Bharat / bharat

TSR जवान को नहीं मिली छुट्टी तो अंधाधुंध फायरिंग कर दो अधिकारियों को उतारा मौत के घाट - राइफल मैन सुकांत दास ने की हत्या गिरफ्तार

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb) ने त्रिपुरा स्टेट राइफल (Tripura state rifle) के दो अधिकारियों के परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता के रूप में 5 लाख रुपये की घोषणा की, जिनकी शनिवार सुबह एक जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानें पूरा प्रकरण.

Courtesy @ twitter
सौजन्य@ट्विटर
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 9:33 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा में त्रिपुरा स्टेट राइफल (Tripura state rifle) जवान ने दो वरिष्ठ अधिकारियों की हत्या कर दी है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर छुट्टी का आवेदन स्वीकार न करने पर टीएसआर के राइफलमैन द्वारा गोली मार दी गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे सिपाहीजला जिले के मधुपुर थाना अंतर्गत कोनाबन जीसीएस (ONGC Post) में हुई. टीएसआर के आरोपी राइफल मैन की पहचान सुकांत दास के रूप में हुई है. उसने सूबेदार मरका सिंह जमातिया और सब-इंस्पेक्टर किरण जमातिया को गोली मार दी थी.

सिपाहीजला जिले के मधुपुर थाना अंतर्गत कोनाबन जीसीएस (ONGC Post) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गोलीबारी की घटना हुई. 5वीं बटालियन के राइफल मैन सुकांत दास (Rifle Man Sukanta Das) ने ओएनजीसी पोस्ट पर अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate firing on ONGC post) शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप सूबेदार मरका सिंह जमातिया को गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सूत्रों ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर किरण जमातिया, जिन्हें गोली लगी थी और गंभीर हालत में त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज, अगरतला रेफर किया गया था, अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी भी मौत हो गई. आगे पता चला कि आरोपी राइफल मैन की शादी मल्लिका रियांग से हुई है. जो कि त्रिपुरा पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुकांत ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था लेकिन उनके अधिकारियों ने उसे प्रशिक्षण के लिए भेज दिया. इस बात को लेकर वह गुस्सा हो गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया. फायरिंग की घटना के बाद राइफलमैन सुकांत मौके से फरार हो गया और अपने हथियारों और गोला-बारूद के साथ मधुपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- रतन टाटा, लवलीना बोरगोहेन व 17 अन्य को नागरिक पुरस्कारों से सम्मानिक करेगी असम सरकार

बाद में मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb) ने घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. सीएम देब ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. त्रिपुरा सरकार ने शोक संतप्त परिवारों को 5 लाख देने का फैसला किया है. उन्हें डाई-इन-हार्नेस योजना के तहत लाभ भी मिलेगा.

अगरतला : त्रिपुरा में त्रिपुरा स्टेट राइफल (Tripura state rifle) जवान ने दो वरिष्ठ अधिकारियों की हत्या कर दी है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर छुट्टी का आवेदन स्वीकार न करने पर टीएसआर के राइफलमैन द्वारा गोली मार दी गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे सिपाहीजला जिले के मधुपुर थाना अंतर्गत कोनाबन जीसीएस (ONGC Post) में हुई. टीएसआर के आरोपी राइफल मैन की पहचान सुकांत दास के रूप में हुई है. उसने सूबेदार मरका सिंह जमातिया और सब-इंस्पेक्टर किरण जमातिया को गोली मार दी थी.

सिपाहीजला जिले के मधुपुर थाना अंतर्गत कोनाबन जीसीएस (ONGC Post) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गोलीबारी की घटना हुई. 5वीं बटालियन के राइफल मैन सुकांत दास (Rifle Man Sukanta Das) ने ओएनजीसी पोस्ट पर अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate firing on ONGC post) शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप सूबेदार मरका सिंह जमातिया को गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सूत्रों ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर किरण जमातिया, जिन्हें गोली लगी थी और गंभीर हालत में त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज, अगरतला रेफर किया गया था, अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी भी मौत हो गई. आगे पता चला कि आरोपी राइफल मैन की शादी मल्लिका रियांग से हुई है. जो कि त्रिपुरा पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुकांत ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था लेकिन उनके अधिकारियों ने उसे प्रशिक्षण के लिए भेज दिया. इस बात को लेकर वह गुस्सा हो गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया. फायरिंग की घटना के बाद राइफलमैन सुकांत मौके से फरार हो गया और अपने हथियारों और गोला-बारूद के साथ मधुपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- रतन टाटा, लवलीना बोरगोहेन व 17 अन्य को नागरिक पुरस्कारों से सम्मानिक करेगी असम सरकार

बाद में मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb) ने घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. सीएम देब ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. त्रिपुरा सरकार ने शोक संतप्त परिवारों को 5 लाख देने का फैसला किया है. उन्हें डाई-इन-हार्नेस योजना के तहत लाभ भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.