ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics : 'खेलों के महाकुंभ' में 127 भारतीय खिलाड़ी, देशभर की शुभकामनाएं

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के निचले सदन लोक सभा में आज स्पीकर ओम बिरला ने पूरे देश की ओर से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए दल को शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी ओलंपिक को लेकर शुभकामनाएं दीं.

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 2:55 PM IST

टोक्यो ओलंपिक
टोक्यो ओलंपिक

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के निचले सदन लोक सभा में आज स्पीकर ओम बिरला ने पूरे देश की ओर से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए दल को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओलंपिक में गई भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं हैं.

ओम बिरला ने दी बधाई

बता दें कि खेलों के महाकुंभ- ओलंपिक की शुरुआत आज से हो रही है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है. भारत की ओर से 127 एथलीट ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. संसद के मानसून सत्र में आज ओलंपिक में भाग लेने गए पूरे दल को शुभकामनाएं दी गईं.

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तोक्यो ओलंपिक के सफल आयोजन की कामना करते हुए जापान और वहां के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अतुलनीय प्रदर्शन करेंगे.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और जापान को तोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए बहुमत सारी शुभकामनाएं. विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अतुलनीय प्रदर्शन की हम सत्र में आशा करते हैं.

राष्ट्रपति ने कहा : भरोसा है, आप देश को गौरवान्वित करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के दल के साथ पूरे देश की उम्मीदें एवं प्रार्थनाएं हैं. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, ख्याति प्राप्त करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे.

कोविंद ने ट्वीट किया, पूरे देश की उम्मीदें और प्रार्थनाएं तोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के साथ हैं। मैं सभी भारतीयों की तरफ से आपको शुभकामनाएं देता हूं. मुझे भरोसा है कि आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, ख्याति प्राप्त करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे.

पढ़ें :- कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर पर सरकार ने संसद में दिया बयान, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

टोक्यो ओंलपिक के पहले दिन तीरंदाजी में भारत की ओर से महिला वर्ग के बाद पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अतनु दास, प्रवीन जाधव और तरुनदीप ने अपने-अपने प्रदर्शन में रैंक हासिल की.

100 से ज्यादा एथलीट, 18 कैटेगरी में भारत का टोक्यो ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर रहें हैं. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अपने दल का नाम 228-strong contingent रखा है. इस दल में 67 पुरुष खिलाड़ी और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधु, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, विश्व नंबर 1 मुक्केबाज अमित पंघाल, विश्व नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी, टेबल टेनिस सुपरस्टार मनिका बत्रा आदि शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के निचले सदन लोक सभा में आज स्पीकर ओम बिरला ने पूरे देश की ओर से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए दल को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओलंपिक में गई भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं हैं.

ओम बिरला ने दी बधाई

बता दें कि खेलों के महाकुंभ- ओलंपिक की शुरुआत आज से हो रही है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है. भारत की ओर से 127 एथलीट ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. संसद के मानसून सत्र में आज ओलंपिक में भाग लेने गए पूरे दल को शुभकामनाएं दी गईं.

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तोक्यो ओलंपिक के सफल आयोजन की कामना करते हुए जापान और वहां के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अतुलनीय प्रदर्शन करेंगे.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और जापान को तोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए बहुमत सारी शुभकामनाएं. विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अतुलनीय प्रदर्शन की हम सत्र में आशा करते हैं.

राष्ट्रपति ने कहा : भरोसा है, आप देश को गौरवान्वित करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के दल के साथ पूरे देश की उम्मीदें एवं प्रार्थनाएं हैं. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, ख्याति प्राप्त करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे.

कोविंद ने ट्वीट किया, पूरे देश की उम्मीदें और प्रार्थनाएं तोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के साथ हैं। मैं सभी भारतीयों की तरफ से आपको शुभकामनाएं देता हूं. मुझे भरोसा है कि आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, ख्याति प्राप्त करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे.

पढ़ें :- कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर पर सरकार ने संसद में दिया बयान, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

टोक्यो ओंलपिक के पहले दिन तीरंदाजी में भारत की ओर से महिला वर्ग के बाद पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अतनु दास, प्रवीन जाधव और तरुनदीप ने अपने-अपने प्रदर्शन में रैंक हासिल की.

100 से ज्यादा एथलीट, 18 कैटेगरी में भारत का टोक्यो ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर रहें हैं. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अपने दल का नाम 228-strong contingent रखा है. इस दल में 67 पुरुष खिलाड़ी और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधु, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, विश्व नंबर 1 मुक्केबाज अमित पंघाल, विश्व नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी, टेबल टेनिस सुपरस्टार मनिका बत्रा आदि शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 23, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.