छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में देवर्धा गांव के पास स्थित माचा गोरा डैम में नहाने गए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत(Three youths died due to drowning in dam) हो गई. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों के शव पानी से बागर निकलवाकर घटना की जांच शुरू की. घटनास्थल से पुलिस ने युवकों की बाइक भी बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि ये युवक, होली के मौके पर डैम में नहाने गए थे.
यह भी पढ़ें-मातम में बदली खुशियां, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, चार घायल
कपड़ों की रस्सी बनाकर बचाने का प्रयास
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि होली खेलने के बाद 6 दोस्त 2 बाइक पर सवार होकर माचा गोरा डैम में नहाने गए थे. इसमें राहुल (19 वर्षीय), आकाश (21 वर्षीय) और एक अन्य युवक डैम में नहाने उतरे, लेकिन देखते ही देखते वह डैम में डूबने लगे. अन्य तीन दोस्तों ने अपने कपड़ों से रस्सी बनाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में मातम छा गया.