ETV Bharat / bharat

धौलपुर में जहरीला दाना चुगने से 3 मोरों की मौत, 7 का उपचार जारी - ETV Bharat Rajasthan news

धौलपुर के सैपऊ के गांव में 3 मोरों की मौत का मामला सामने आया है. जबकि 7 मोर बेहोशी के (Peacocks Found unconscious) हालत में मिले हैं. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

three Peacocks died in Dholpur
धौलपुर में तीन मोरों की मौत
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:19 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव विक्रमपुरा में मंगलवार को जहरीला दाना चुगने से 3 मोरों की मौत हो गई जबकि 7 मोर बेहोशी की हालत में मिले हैं. घटनाक्रम को लेकर गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बेहोश हालत में मिले मोरों को उपचार के लिए वन विभाग की नर्सरी पर लाया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार गांव विक्रमपुरा में मंगलवार को खेतों में दाना चुगने के बाद मोरों की हालत बिगड़ गई, जिससे 3 मोरों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग एवं थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चालक कांस्टेबल लेखराज सिंह ने बताया कि वन विभाग की नर्सरी पर मोरों को उपचार के लिए लाया गया है. बेहोश मोरों की हालत में सुधार बताया गया है.

पढे़ं. राजस्थान : मरे हुए मुर्गों को लेकर थाने पहुंची महिला, कहा- जहर दिया है, हत्या का मामला दर्ज करो...

थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया कि तीनों मृतक मोर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पशु चिकित्सकों को घटना से अवगत करा दिया है. उन्होंने बताया बेहोशी की हालत में पाए गए 7 मोरों का उपचार किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से तीन चिकित्सकों की टीम का गठन किया है. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि जहरीला दाना चुगने से उनकी हालत बिगड़ी. फिलहाल दाना डालने वाले ग्रामीण की पुलिस तलाश कर रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव विक्रमपुरा में मंगलवार को जहरीला दाना चुगने से 3 मोरों की मौत हो गई जबकि 7 मोर बेहोशी की हालत में मिले हैं. घटनाक्रम को लेकर गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बेहोश हालत में मिले मोरों को उपचार के लिए वन विभाग की नर्सरी पर लाया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार गांव विक्रमपुरा में मंगलवार को खेतों में दाना चुगने के बाद मोरों की हालत बिगड़ गई, जिससे 3 मोरों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग एवं थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चालक कांस्टेबल लेखराज सिंह ने बताया कि वन विभाग की नर्सरी पर मोरों को उपचार के लिए लाया गया है. बेहोश मोरों की हालत में सुधार बताया गया है.

पढे़ं. राजस्थान : मरे हुए मुर्गों को लेकर थाने पहुंची महिला, कहा- जहर दिया है, हत्या का मामला दर्ज करो...

थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया कि तीनों मृतक मोर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पशु चिकित्सकों को घटना से अवगत करा दिया है. उन्होंने बताया बेहोशी की हालत में पाए गए 7 मोरों का उपचार किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से तीन चिकित्सकों की टीम का गठन किया है. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि जहरीला दाना चुगने से उनकी हालत बिगड़ी. फिलहाल दाना डालने वाले ग्रामीण की पुलिस तलाश कर रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.