ETV Bharat / bharat

हनुमानगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, खेत में काम करते समय हुई थीं उल्टियां

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शनिवार को खेत में काम करते समय तबीयत बिगड़ने पर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. अचानक तीनों को उल्टियां शुरू होने के बाद जान चली गई.

three died of same family in hanumangarh
three died of same family in hanumangarh
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:49 PM IST

हनुमानगढ़ में मौत

हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. खेत में काम करने के दौरान उल्टियां होने के कारण हालत बिगड़ गई जिससे तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना घऱ पहुंची तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फूड प्वाइजनिंग को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है.

हेड कांस्टेबल राकेश मीणा ने बताया कि पीलीबंगा गांव निवासी रामचंद्र ने सूचना दी कि खेत में काम करने के दौरान उसके भाई कृष्ण लाल, उसके पुत्र हर्षित और भतीजे अमित की तबीयत खराब हो गई और उनको उल्टियां शुरु हो गईं. सूचना के बाद आनन फानन मे तीनों को पीलीबंगा के निजी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर हालात को देखते हुए उनको हनुमानगढ़ रेफर कर दिया. इस दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही 9 वर्षीय हर्षित ने दम तोड़ दिया. जबकि हनुमानगढ़ में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कृष्ण लाल और अमित की भी सांसें थम गईं. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से क्षेत्र में मातम का महौल हो गया.

पढ़ें. आवासीय छात्रावास की बालिकाएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार, 10 से अधिक जिला अस्पताल लाई गईं

पुलिस के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का नजर आ रहे है या फिर तीनों ने खेत में कोई जहरीला पानी पिया है. मौत की वजह को लेकर जांच चल रही है. तीनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये गए हैं. इश मामले में पुलिस ने रामचंद्र से मिली सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है. हादसे के बाद थानाधिकारी विजय मीणा मौक़े पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

हनुमानगढ़ में मौत

हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. खेत में काम करने के दौरान उल्टियां होने के कारण हालत बिगड़ गई जिससे तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना घऱ पहुंची तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फूड प्वाइजनिंग को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है.

हेड कांस्टेबल राकेश मीणा ने बताया कि पीलीबंगा गांव निवासी रामचंद्र ने सूचना दी कि खेत में काम करने के दौरान उसके भाई कृष्ण लाल, उसके पुत्र हर्षित और भतीजे अमित की तबीयत खराब हो गई और उनको उल्टियां शुरु हो गईं. सूचना के बाद आनन फानन मे तीनों को पीलीबंगा के निजी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर हालात को देखते हुए उनको हनुमानगढ़ रेफर कर दिया. इस दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही 9 वर्षीय हर्षित ने दम तोड़ दिया. जबकि हनुमानगढ़ में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कृष्ण लाल और अमित की भी सांसें थम गईं. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से क्षेत्र में मातम का महौल हो गया.

पढ़ें. आवासीय छात्रावास की बालिकाएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार, 10 से अधिक जिला अस्पताल लाई गईं

पुलिस के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का नजर आ रहे है या फिर तीनों ने खेत में कोई जहरीला पानी पिया है. मौत की वजह को लेकर जांच चल रही है. तीनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये गए हैं. इश मामले में पुलिस ने रामचंद्र से मिली सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है. हादसे के बाद थानाधिकारी विजय मीणा मौक़े पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.