धौलपुर. बीती रात बसई डांग थाना क्षेत्र के चंदीलपुरा के जंगलों में पुलिस एवं डकैतों में हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए तीन डकैतों को पकड़ने के बाद पुलिस ने दो अवैध हथियार व 128 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुठभेड़ के दौरान चार डकैत फरार होने में सफल रहे हैं, जिनके ठिकानों पर एडीएफ की टीम लगातार दबिश दे रही हैं.
एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह ने बताया बीती रात एडीएफ टीम के कांस्टेबल हल्के राम को मुखबिर से सूचना मिली कि करीब सात डकैत चंदीलपुरा के जंगलों में वारदात की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना पर एडीएफ के साथ बाड़ी सदर, सोने का गुर्जा और बसई डांग थाने से पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम सुनियोजित तरीके से मौके पर पहुंच गई. पुलिस की भनक लगते ही बदमाशों ने टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोलियां चला दी.
बदमाशों ने की 15 राउंड फायरिंगः एडिशनल एसपी ने बताया बदमाशों की ओर से पुलिस पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई थी. फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली लगने से 10 हजार का इनामी डकैत रामलखन गुर्जर घायल हो गया. इसके साथ ही भागने के दौरान गिरने पर 10-10 हजार के इनामी डकैत राजेंद्र और पप्पू भी घायल हो गए. उन्होंने बताया तीनों डकैतों के कब्जे से 306 एवं 315 बोर की दो राइफल एवं 128 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. घायल तीनों डकैतों का जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में उपचार किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला अस्पताल पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. डकैतों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस की ओर से बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें Encounter in Dholpur : पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
चार डकैत भागने में सफलः एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह ने बताया पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने डकैत रामलखन, राजेंद्र एवं पप्पू को दबोच लिया है. वहीं, अंधेरे का लाभ उठाकर डकैत रामसहाय गुर्जर, बंटी गुर्जर, रामविलास गुर्जर, एवं जगमोहन गुर्जर जंगलों में कूदकर फरार हो गए. उन्होंने बताया एडीएफ की टीम लगातार डकैतों का पीछा कर रही है. डकैतों के संबंधित ठिकानों पर एडीएफ की टीम की ओर से दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया फरार डकैतों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया पुलिस और डकैतों के मध्य हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए डकैतों में पुलिस के जवान लोकेंद्र सिंह, रणवीर सिंह एवं दशरथ की प्रमुख भूमिका रही है. तीनों जवानों ने जान की बाजी लगाकर अदम्य साहस का परिचय देकर आरोपियों को पकड़ा था. उन्होंने बताया डकैतों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की जैकेट में भी गोली लगी थी.