जयपुर. राजस्थान समेत पुरे भारत में चर्चित लाल डायरी का कुछ अंश बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आज बुधवार को मीडिया के सामने सार्वजनिक कर दिए हैं. जिनमें आरसीए चुनाव से संबंधित बातों का जिक्र है. इसके साथ ही राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि डायरी में जो राइटिंग है, वह आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की है. अगर किसी को इस पर कोई शक है तो इसकी किसी भी एजेंसी से जांच करवा लें. डायरी के जो अंश राजेंद्र गुढ़ा ने आज जयपुर स्थित अपने आवास पर जारी किए उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और वर्तमान आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत, आरसीए के पदाधिकारी भवानी समोता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएस सौभाग्य के भी नाम हैं.
बतौर राजेंद्र गुढ़ा आरसीए चुनाव से संबंधित जो बात धर्मेंद्र राठौड़ ने इसमें लिखी है. उसमें आरसीए चुनाव के हिसाब की बात की गई है. जिसमें लिखा गया है कि वैभव जी और मेरे (धर्मेंद्र राठौड़) दोनों के आरसीए चुनाव को लेकर चर्चा हुई, भवानी सामोता और राजीव खन्ना ने आरसीए चुनाव का पूरा हिसाब किया. भवानी सामोता ज्यादातर लोगों से जो वादा किया, वह उन्होंने पूरा नहीं किया. जिस पर मैंने (धर्मेंद्र राठौड़) ने कहा कि यह ठीक नहीं है आप इसे पूरा करो. तब भवानी सामोता ने कहा कि मैं साहब की जानकारी में डालता हूं. फिर आपको 31 जनवरी तक बता दूंगा. इसमें आगे जो लिखा हुआ है उसके अनुसार लिखा गया है कि सौभाग्य, पीएस टू सीएण को फोन कर कहा कि मेरा आरसी वाला हिसाब कर दे जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम साहब से बात करके बताता हूं.
जेल गया तो मेरा प्रतिनिधि पब्लिक करेगा डायरी का बाकी अंश : राजेंद्र गुढ़ा ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे इस पूरे मामले में जेल में डाला जा सकता है. लेकिन अगर मैं जेल नहीं गया तो जल्द ही इस डायरी के कुछ और अंश भी सामने लाऊंगा. साथ ही कहा कि अगर मैं जेल चला गया तो फिर मेरा कोई प्रतिनिधि बाकी अंश को सार्वजनिक कर देगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वसुंधरा राजे ने मुझे जेल भेजा था तो आज उनका राजनीति में कोई नाम लेने वाला नहीं है. अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी यह कोशिश की तो मैं दावा करता हूं कि उनका हाल भी वैसा ही होगा.