ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को केसीआर देंगे 3-3 लाख रुपये - तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किसान की मदद की

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में धरना के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर 3-3 लाख रुपये प्रदान करेंगे. उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे.

telangana cm chandigarh
किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को केसीआर देंगे 3-3 लाख रुपये
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:27 AM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में धरना के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर 3-3 लाख रुपये प्रदान करेंगे. उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा. चंद्रशेखर राव ने पिछले साल आंदोलन की समाप्ति की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की थी. यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में होगा. आंदोलन के दौरान पंजाब के 600 से अधिक किसान मारे गए थे. किसान आंदोलन के 378 दिनों के दौरान देश भर से आए लगभग 700 किसान मारे गए थे. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद अगले ही दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किसान परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. पंजाब सरकार इन परिवारों को पहले ही सरकारी नौकरी और 5 लाख रुपये का मुआवजा दे चुकी है.

पढ़ें: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का भारत भ्रमण

जिला कृषि अधिकारियों की ड्यूटी : उधर, राज्य सरकार के कृषि विभाग ने सभी जिला कृषि अधिकारियों को किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को टैगोर थिएटर में लाने का निर्देश दिया है. यह शायद पहली बार है कि पंजाब के किसी मृत किसान के परिवारों को किसी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा इतना बड़ा मुआवजा दिया जा रहा है.

कांग्रेस को छोड़कर बन रहा नया मोर्चा : इस कार्यक्रम को लेकर नए राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं. कहा जा रहा है कि अब देश में बीजेपी के खिलाफ एक नया मोर्चा बन रहा है. हालांकि कांग्रेस इसमें शामिल नहीं है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे के संपर्क में हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का भी दौरा किया. इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा कर सुविधाओं को देखने के बाद मुख्यमंत्री केसीआर खुश हैं.

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में धरना के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर 3-3 लाख रुपये प्रदान करेंगे. उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा. चंद्रशेखर राव ने पिछले साल आंदोलन की समाप्ति की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की थी. यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में होगा. आंदोलन के दौरान पंजाब के 600 से अधिक किसान मारे गए थे. किसान आंदोलन के 378 दिनों के दौरान देश भर से आए लगभग 700 किसान मारे गए थे. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद अगले ही दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किसान परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. पंजाब सरकार इन परिवारों को पहले ही सरकारी नौकरी और 5 लाख रुपये का मुआवजा दे चुकी है.

पढ़ें: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का भारत भ्रमण

जिला कृषि अधिकारियों की ड्यूटी : उधर, राज्य सरकार के कृषि विभाग ने सभी जिला कृषि अधिकारियों को किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को टैगोर थिएटर में लाने का निर्देश दिया है. यह शायद पहली बार है कि पंजाब के किसी मृत किसान के परिवारों को किसी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा इतना बड़ा मुआवजा दिया जा रहा है.

कांग्रेस को छोड़कर बन रहा नया मोर्चा : इस कार्यक्रम को लेकर नए राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं. कहा जा रहा है कि अब देश में बीजेपी के खिलाफ एक नया मोर्चा बन रहा है. हालांकि कांग्रेस इसमें शामिल नहीं है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे के संपर्क में हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का भी दौरा किया. इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा कर सुविधाओं को देखने के बाद मुख्यमंत्री केसीआर खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.