बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे चौहटन उपखंड क्षेत्र के बावड़ी कला गांव में गुरुवार सुबह एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल चौहटन थाना क्षेत्र के खेत की झाड़ियों में संदिग्ध गुब्बारा मिला. गुब्बारे को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
चौहटन थानाधिकारी जयकिशन ने बताया कि क्षेत्र के बावड़ी कला गांव के खेत की झाड़ियों में एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. सुरक्षा एजेंसियो के लोंगों ने भी गुब्बारे की जांच की. गुब्बारा एरोप्लेन के आकार का है जिस पर अग्रेजी में पाकिस्तान लिखा हुआ है. बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, फिलहाल गुब्बारे की जांच की जा रही है.
भारत-पाकिस्तान से सटे बावड़ी कला गांव के एक खेत में मिले इस संदिग्ध गुब्बारे की साइज चार फीट है. संदिग्ध गुब्बारा एरोप्लेन के आकार का बताया जा रहा है, इस पर चांद और तारे की आकृति भी बनी हुई है. गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू से लिखा है. अंग्रेजी में पाकिस्तान और एसजीए और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस भी लिखा हुआ है. हालांकि प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस और बीएसएफ इसकी जांच पड़ताल में जुटी है.