ETV Bharat / bharat

CM Ashok Gehlot visit to Barmer : देशी अंदाज में बन रहा चना-हलवा, एक लाख लोगों को जाएगा परोसा - Rajasthan Hindi News

सीएम अशोक गहलोत आज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे. वह यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत की सभा में आने वाले लोगों को चना और हलवा खाने में दिया जाएगा.

Special Halwa in Rajasthan
Special Halwa in Rajasthan
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 7:14 PM IST

सीएम अशोक गहलोत आज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे. अशोक गहलोत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में आने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है. भोजन में चना और हलवा दिया जाएगा. करीब एक लाख लोगों के लिए खाना बनाने की तैयारियां चल रही है.

मुख्यमंत्री गहलोत की सभा में आने वाले लोगों को चना और हलवा खाने में दिया जाएगा. करीब एक लाख लोगों के लिए खाना बनाने की तैयारियां चल रही है. इसको लेकर गुरुवार रात से ही तैयारियां शुरू हो गई है. शहर के आदर्श स्टेडियम में सभा स्थल के निकट देसी अंदाज में जमीन खोदकर भट्टी बनाई गई है और लकड़ी का ईंधन पर खाना पकाया जा रहा है. करीब 60 क्विंटल हलवा- चना बनाया जाएगा. इसमें 20 क्विंटल आटा, 20 क्विंटल चीनी, 100 टिन घी (15 लीटर) और 25 टिन तेल (15 लीटर) मंगवाया गया है. खाने बनाने में 60 हलवाई और 30 हेल्पर जुटे है.

Special Halwa in Rajasthan
देशी अंदाज में बना रहा चना-हलवा

भोजन बनाने वाले दिनेश ने बताया कि करीब एक लाख लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा है. गेंहू के आटे का देशी से हवाला बनेगा और चने की सब्जी बनेगी. खाना बनाने के लिए जिले के गुड़ामालानी, तिरसिंगड़ी समेत अलग-अलग क्षेत्रों से पांच बड़ी कढ़ाई लाई गई है. फिलहाल, आदर्श स्टेडियम सभा स्थल के निकट देसी अंदाज में चने की सब्जी और हलवा बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद लोगों को यह भोजन परोसा जाएगा.

पढ़ें : सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से पूछा - सामाजिक सुरक्षा गारंटी से देश कैसे दिवालिया हो सकता है, प्रधानमंत्री बताएं ?

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा के तहत आज बाड़मेर जाएंगे. पचपदरा में रिफाइनरी में रिव्यू बैठक लेने के बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने के साथ विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम अशोक गहलोत आज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे. अशोक गहलोत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में आने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है. भोजन में चना और हलवा दिया जाएगा. करीब एक लाख लोगों के लिए खाना बनाने की तैयारियां चल रही है.

मुख्यमंत्री गहलोत की सभा में आने वाले लोगों को चना और हलवा खाने में दिया जाएगा. करीब एक लाख लोगों के लिए खाना बनाने की तैयारियां चल रही है. इसको लेकर गुरुवार रात से ही तैयारियां शुरू हो गई है. शहर के आदर्श स्टेडियम में सभा स्थल के निकट देसी अंदाज में जमीन खोदकर भट्टी बनाई गई है और लकड़ी का ईंधन पर खाना पकाया जा रहा है. करीब 60 क्विंटल हलवा- चना बनाया जाएगा. इसमें 20 क्विंटल आटा, 20 क्विंटल चीनी, 100 टिन घी (15 लीटर) और 25 टिन तेल (15 लीटर) मंगवाया गया है. खाने बनाने में 60 हलवाई और 30 हेल्पर जुटे है.

Special Halwa in Rajasthan
देशी अंदाज में बना रहा चना-हलवा

भोजन बनाने वाले दिनेश ने बताया कि करीब एक लाख लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा है. गेंहू के आटे का देशी से हवाला बनेगा और चने की सब्जी बनेगी. खाना बनाने के लिए जिले के गुड़ामालानी, तिरसिंगड़ी समेत अलग-अलग क्षेत्रों से पांच बड़ी कढ़ाई लाई गई है. फिलहाल, आदर्श स्टेडियम सभा स्थल के निकट देसी अंदाज में चने की सब्जी और हलवा बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद लोगों को यह भोजन परोसा जाएगा.

पढ़ें : सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से पूछा - सामाजिक सुरक्षा गारंटी से देश कैसे दिवालिया हो सकता है, प्रधानमंत्री बताएं ?

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा के तहत आज बाड़मेर जाएंगे. पचपदरा में रिफाइनरी में रिव्यू बैठक लेने के बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने के साथ विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Jun 2, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.