जयपुर : राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी (smuggling of gold) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर एक बार फिर सोना तस्करी का मामला पकड़ा गया है. कस्टम विभाग (customs department) की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी का एक किलो सोना पकड़ा है.
यात्री शारजाह (sharjah) से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. कस्टम विभाग की टीम को शक होने पर यात्री की तलाशी ली गई, तो यात्री की अंडरवियर में पेस्ट के रूप में सोना छुपा हुआ मिला. यह यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट (air arabia flight) से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. फ्लाइट में सबसे आगे बड़ी फुर्ती के साथ यात्री को आते हुए देखकर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ. तलाशी के दौरान संदिग्ध लगने पर शक हुआ तो यात्री ने डबल अंडरवियर पहनने की बात कही.
अंडरवियर से निकला करीब 60 लाख का सोना
शक होने पर यात्री को अंदर ले जाकर चेक किया गया तो अंडरवियर के अंदर अटैच थैली से लिक्विड सोना बरामद हुआ. बड़े शातिराना तरीके से यात्री ने डबल अंडरवियर के बीच पेस्ट बनाकर इस सोने को छुपाया था. दूसरी अंडरवियर के अंदर प्लास्टिक की थैली में सोना रखा हुआ था. कस्टम विभाग ने सोने का के वजन का अनुमान करीब 1 किलो लगाया है. लेकिन अभी अंडरवियर से पेस्ट को एकत्रित करके उसका वजन किया जाएगा. सोने का वजन 1 किलो से अधिक हो सकता है. यात्री से बरामद सोने की कीमत करीब 60 लाख से अधिक बताई जा रही है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एयर इंटेलिजेंस विंग ने सोना तस्करी करते हुए इस यात्री को पकड़ा. यात्री अंडरगारमेंट्स और जींस के अंदर सोना छुपाकर लाया था. अधिकारी अंडरगारमेंट और अन्य सामान की जांच कर रहे हैं. यात्री से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई जारी है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी कई बार गोल्ड तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- सिद्धू के बाद पत्नी नवजोत कौर ने संभाली कैप्टन पर सियासी हमले की जिम्मेदारी, कही ये बात
14 अक्टूबर को भी पकड़ा था अंडरवियर में लिक्विड सोना
कस्टम विभाग ने 14 अक्टूबर को भी जयपुर एयरपोर्ट से एक यात्री को 1.5 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था. जब्त सोने की कीमत बाजार में 73 लाख रुपये बताई गई थी. जिसके बाद कस्टम विभाग ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था. यात्री सोने को लिक्विड बनाकर जींस और अंडरगारमेंट में छुपाकर ले जा रहा था. यह यात्री भी शाहजाह से से ही तस्करी कर डेढ़ किलो सोना जयपुर लाया था.
तस्करी का वही तरीका, दोनों बार कस्टम ने पकड़ा
14 अक्टूबर को शारजाह से आए जिस यात्री को पकड़ा था, उसने भी ठीक इसी तरह से अंडरवियर के अंदर लिक्विड सोना थैली में छुपा रखा था. उसने गोल्ड पेस्ट को बेल्ट में भर रखा था. कस्टम विभाग ने तलाशी के लिए रोका तो यात्री हड़बड़ा गया था. उसकी जींस पैंट और अंडरवियर में पॉलीथिन के पाउच के रूप में सोना बरामद हुआ था. यह यात्री भी एयर अरबिया की फ्लाइट नंबर जी9-435 से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था.