ETV Bharat / bharat

Sikar Gangwar : विदेशी हथियारों से की गई गैंगस्टर ठेहट की हत्या, हॉस्टल में स्टूडेंट बनकर ठहरे थे हत्यारे

Sikar Gangwar, गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को एडीजी क्राइम रवि प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े खुलासे किए.

Raju Theth Murder Case, Sikar Gangwar
विदेशी हथियारों से की गई गैंगस्टर ठेहट की हत्या.
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 6:35 PM IST

जयपुर. सीकर में शनिवार सुबह हुई गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले 4 हत्यारों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त जो हथियार बरामद किए हैं वह विदेश में बने हुए हैं. फिलहाल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, गिरफ्तार किए गए दो अन्य बदमाश व निरुद्ध किए गए एक बाल अपचारी से लगातार (Gangster Theth was Killed with Foreign Weapons) पूछताछ की जा रही है. हत्यारों ने इस पूरे हत्याकांड को किसके कहने पर अंजाम दिया और उन्हें किसने लीड किया, इन तमाम तथ्यों की पड़ताल की जा रही है.

विदेशी हथियारों से की गई गैंगस्टर ठेहट की हत्या.

टर्की और चाइना मेड हथियारों से 52 गोलियां मार की हत्या : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को बदमाशों ने टर्की और चाइना मेड हथियारों से अंजाम दिया. पांचों बदमाशों के पास विदेशी हथियार और 9 एमएम की 183 गोलियां मौजूद थीं. पुलिस ने बदमाशों से 5 विदेशी हथियार और 123 गोलियां बरामद की है. बदमाशों ने राजू ठेहट की हत्या करने, ताराचंद से कार लूटने और हवाई फायर करने में 52 गोलियां घटनास्थल पर ही चला डाली. इसके बाद सीकर से फरार होने के बाद बदमाशों ने झुंझुनू के बबाई में पुलिस नाकाबंदी तोड़ने के बाद पुलिस टीम पर 3 गोलियां चलाई और रविवार सुबह मालाखेड़ा की पहाड़ियों के अंदर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 5 गोलियां चलाई.

एक महीने से हॉस्टल में छात्र बनकर रह रहे थे हत्यारे : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि हत्यारे गैंगस्टर राजू ठेहट के घर के पास ही करणी हॉस्टल में छात्र बनकर पिछले एक महीने से रह रहे थे. जिन्होंने राजू ठेहठ की पूरी अच्छे से रेकी की और राजू ठेहट द्वारा उसके घर के बाहर ही एक कोचिंग के पास बनाई हुई जूस की दुकान पर भी हत्यारे अक्सर जूस पीने जाया करते थे. इस दौरान हत्यारे कई बार कोचिंग इंस्टिट्यूट की ड्रेस पहनकर भी जूस की दुकान पर जाते और राजू ठेहट से भी कई बार मिल चुके थे.

पढ़ें : राजू ठेहट हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी, 2 के पैर में लगी गोली

राजू ठेहट हत्याकांड के बाद पुलिस ने करणी हॉस्टल में दाखिला लेकर रह रहे हत्यारों की फोटो और अन्य रिकॉर्ड प्राप्त किया. उसके आधार पर बदमाशों के हरियाणा के होने की पुष्टि होने पर हरियाणा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया. राजू ठेहट की हत्या करने के बाद सीकर से फरार होते समय बदमाशों ने घटनास्थल के पास ही खड़े नागौर निवासी ताराचंद जाट और सीकर निवासी कैलाश चंद्र माली पर भी फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश ताराचंद की कार लूट कर मौके से फरार हो गए और गोली लगने के चलते ताराचंद की भी मौके पर मौत हो गई.

Raju Theth Murder Case, Sikar Gangwar
गिरफ्तार किए गए आरोपी.

इस तरह से पकड़ में आए हत्यारे : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सीकर में सरेराह गोलियां बरसा कर दो लोगों की हत्या करने की वारदात को राजस्थान पुलिस ने गंभीरता से लिया और जयपुर से एटीएस की टीम भी सीकर के लिए रवाना की गई. हत्यारों की तलाश में आईजी उमेश दत्ता के निर्देशन और झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा व सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में जिला पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से सघन तलाशी अभियान चलाना शुरू किया.

पूरे प्रदेश में ए-श्रेणी की नाकाबंदी की गई और इसी दौरान शनिवार दोपहर झुंझुनू के बाबई में एक क्रेटा कार में सवार (Gangwar in Rajasthan) बदमाश पुलिस नाकाबंदी तोड़ते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए हरड़िया होते हुए बाघोली नदी में उतर गए. इसके बाद 100 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की 15 टीमों ने बाघोली नदी के पास हरड़िया पहाड़ी, काकरिया, सुरपुरा, बाघोली, पापड़ा, नयाबास, हरीपुरा आदि अनेक गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया.

बदमाशों के फरार होकर छिपने वाले संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और तलाशी के दौरान बदमाशों के हरियाणा के सराय के नजदीक डाबला की पहाड़ियों के पास खेतों में छुपे होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने खेतों में दबिश देकर वहां छिपे हुए बदमाश मनीष उर्फ बच्चिया और विक्रम गुर्जर को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से हुई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर डाबला नदी व आसपास की पहाड़ियों में सर्च किया गया. इस दौरान झुंझुनू के मालाखेड़ा की पहाड़ियों के अंदर छिपे हुए दो अन्य बदमाश सतीश मेघवाल और जतिन कुमार को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया.

पढ़ें : Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

पहाड़ियों में छिपे बदमाशों ने पुलिस निरीक्षक मनीष शर्मा और हिम्मत सिंह पर फायरिंग की जो बाल-बाल बचे. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में (Raju Theth Murder Case) बदमाश सतीश व जतिन को गोली लगी और दोनों घायल हो गए. जिस पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और साथ ही उनके बाल अपचारी साथी को भी निरुद्ध कर लिया. पुलिस ने तीनों के पास से विदेशी हथियार और कारतूस बरामद किए.

जिन्होंने हत्या कराई, उन्हें भी गिरफ्तार कर करेंगे पूछताछ : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है और अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की तह तक जाएगी कि आखिर किसके कहने पर यह हत्या की गई. जिन भी लोगों के कहने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लाएगी. सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के रोहित गोदारा द्वारा (Lawrence Bishnoi Gang) हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने पर मेहरड़ा ने कहा कि अभी पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि हत्या किसके कहने पर की गई है. सोशल मीडिया पर जो लोग दावा कर रहे हैं, उनके दावों की भी पड़ताल की जाएगी और तभी जाकर पुलिस इस बिंदु पर कुछ कह सकेगी.

जयपुर. सीकर में शनिवार सुबह हुई गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले 4 हत्यारों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त जो हथियार बरामद किए हैं वह विदेश में बने हुए हैं. फिलहाल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, गिरफ्तार किए गए दो अन्य बदमाश व निरुद्ध किए गए एक बाल अपचारी से लगातार (Gangster Theth was Killed with Foreign Weapons) पूछताछ की जा रही है. हत्यारों ने इस पूरे हत्याकांड को किसके कहने पर अंजाम दिया और उन्हें किसने लीड किया, इन तमाम तथ्यों की पड़ताल की जा रही है.

विदेशी हथियारों से की गई गैंगस्टर ठेहट की हत्या.

टर्की और चाइना मेड हथियारों से 52 गोलियां मार की हत्या : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को बदमाशों ने टर्की और चाइना मेड हथियारों से अंजाम दिया. पांचों बदमाशों के पास विदेशी हथियार और 9 एमएम की 183 गोलियां मौजूद थीं. पुलिस ने बदमाशों से 5 विदेशी हथियार और 123 गोलियां बरामद की है. बदमाशों ने राजू ठेहट की हत्या करने, ताराचंद से कार लूटने और हवाई फायर करने में 52 गोलियां घटनास्थल पर ही चला डाली. इसके बाद सीकर से फरार होने के बाद बदमाशों ने झुंझुनू के बबाई में पुलिस नाकाबंदी तोड़ने के बाद पुलिस टीम पर 3 गोलियां चलाई और रविवार सुबह मालाखेड़ा की पहाड़ियों के अंदर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 5 गोलियां चलाई.

एक महीने से हॉस्टल में छात्र बनकर रह रहे थे हत्यारे : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि हत्यारे गैंगस्टर राजू ठेहट के घर के पास ही करणी हॉस्टल में छात्र बनकर पिछले एक महीने से रह रहे थे. जिन्होंने राजू ठेहठ की पूरी अच्छे से रेकी की और राजू ठेहट द्वारा उसके घर के बाहर ही एक कोचिंग के पास बनाई हुई जूस की दुकान पर भी हत्यारे अक्सर जूस पीने जाया करते थे. इस दौरान हत्यारे कई बार कोचिंग इंस्टिट्यूट की ड्रेस पहनकर भी जूस की दुकान पर जाते और राजू ठेहट से भी कई बार मिल चुके थे.

पढ़ें : राजू ठेहट हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी, 2 के पैर में लगी गोली

राजू ठेहट हत्याकांड के बाद पुलिस ने करणी हॉस्टल में दाखिला लेकर रह रहे हत्यारों की फोटो और अन्य रिकॉर्ड प्राप्त किया. उसके आधार पर बदमाशों के हरियाणा के होने की पुष्टि होने पर हरियाणा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया. राजू ठेहट की हत्या करने के बाद सीकर से फरार होते समय बदमाशों ने घटनास्थल के पास ही खड़े नागौर निवासी ताराचंद जाट और सीकर निवासी कैलाश चंद्र माली पर भी फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश ताराचंद की कार लूट कर मौके से फरार हो गए और गोली लगने के चलते ताराचंद की भी मौके पर मौत हो गई.

Raju Theth Murder Case, Sikar Gangwar
गिरफ्तार किए गए आरोपी.

इस तरह से पकड़ में आए हत्यारे : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सीकर में सरेराह गोलियां बरसा कर दो लोगों की हत्या करने की वारदात को राजस्थान पुलिस ने गंभीरता से लिया और जयपुर से एटीएस की टीम भी सीकर के लिए रवाना की गई. हत्यारों की तलाश में आईजी उमेश दत्ता के निर्देशन और झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा व सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में जिला पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से सघन तलाशी अभियान चलाना शुरू किया.

पूरे प्रदेश में ए-श्रेणी की नाकाबंदी की गई और इसी दौरान शनिवार दोपहर झुंझुनू के बाबई में एक क्रेटा कार में सवार (Gangwar in Rajasthan) बदमाश पुलिस नाकाबंदी तोड़ते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए हरड़िया होते हुए बाघोली नदी में उतर गए. इसके बाद 100 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की 15 टीमों ने बाघोली नदी के पास हरड़िया पहाड़ी, काकरिया, सुरपुरा, बाघोली, पापड़ा, नयाबास, हरीपुरा आदि अनेक गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया.

बदमाशों के फरार होकर छिपने वाले संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और तलाशी के दौरान बदमाशों के हरियाणा के सराय के नजदीक डाबला की पहाड़ियों के पास खेतों में छुपे होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने खेतों में दबिश देकर वहां छिपे हुए बदमाश मनीष उर्फ बच्चिया और विक्रम गुर्जर को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से हुई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर डाबला नदी व आसपास की पहाड़ियों में सर्च किया गया. इस दौरान झुंझुनू के मालाखेड़ा की पहाड़ियों के अंदर छिपे हुए दो अन्य बदमाश सतीश मेघवाल और जतिन कुमार को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया.

पढ़ें : Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

पहाड़ियों में छिपे बदमाशों ने पुलिस निरीक्षक मनीष शर्मा और हिम्मत सिंह पर फायरिंग की जो बाल-बाल बचे. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में (Raju Theth Murder Case) बदमाश सतीश व जतिन को गोली लगी और दोनों घायल हो गए. जिस पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और साथ ही उनके बाल अपचारी साथी को भी निरुद्ध कर लिया. पुलिस ने तीनों के पास से विदेशी हथियार और कारतूस बरामद किए.

जिन्होंने हत्या कराई, उन्हें भी गिरफ्तार कर करेंगे पूछताछ : एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है और अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की तह तक जाएगी कि आखिर किसके कहने पर यह हत्या की गई. जिन भी लोगों के कहने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लाएगी. सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के रोहित गोदारा द्वारा (Lawrence Bishnoi Gang) हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने पर मेहरड़ा ने कहा कि अभी पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि हत्या किसके कहने पर की गई है. सोशल मीडिया पर जो लोग दावा कर रहे हैं, उनके दावों की भी पड़ताल की जाएगी और तभी जाकर पुलिस इस बिंदु पर कुछ कह सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.