ETV Bharat / bharat

Ukraine-Russia War: बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का भीषण असर अब दिखने लगा है. दोनों देशों के बीच हुई बमबारी में कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. छात्र की पहचान नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में हुई है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक नवीन अपने परिवार के संपर्क में थे. वहीं, पीएम मोदी ने मृतक छात्र नवीन के पिता से बात की.

रूस-यूक्रेन संकट
रूस-यूक्रेन संकट
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 6:51 PM IST

नई दिल्ली : रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन से भारत को दुखद खबर मिली है. यूक्रेन के खारकीव में आज सुबह बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र की पहचान कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में हुई है. इस दुखद समाचार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन के पिता से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी.

पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर नवीन की मौत की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'हम गहरे दुख के साथ पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. विदेश मंत्रालय पीड़ित परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'

Indian student lost his life
विदेश मंत्रालय ने भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की

बागची ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि खारकीव तथा अन्य संघर्ष वाले क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग देने की मांग को लेकर विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में भारतीय राजदूतों द्वारा भी की जा रही है.

नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पासपोर्ट
नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पासपोर्ट

मृतक छात्र कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला था, जिसकी पहचान नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में की गई. नवीन शिरलकोप्पा और मैसूर में पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन चले गए. जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय नवीन चतुर्थ वर्ष (मेडिकल) के छात्र थे. वहीं, नवीन की मौत की खबर के बाद उनके गांव में मातम पसर गया है. आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब वह नाश्ता करने बाहर गए थे.

मृतक छात्र के गांव में पसरा मातम

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि नवीन आज सुबह 11:30 बजे तक अपने परिवार के संपर्क में थे. अपने माता-पिता से बात करने के बाद, वह किराने का सामान खरीदने के लिए निकले थे. इस दौरान वह रूसी गोलाबारी की चपेट में आ गए.

नवीन का परिवार हावेरी जिले के छल्लागेरी गांव का रहने वाला है. उनके पिता शेखर गौड़ा संयुक्त अरब अमीरात और मैसूर में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं. फिलहाल वह अपनी दो एकड़ जमीन पर खेती करके परिवार का खर्च चलाते हैं. नवीन शेखरप्पा, शेखर के छोटे पुत्र थे. शेखर बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे. घर की खराब आर्थित हालात के बावजूद उन्होंने नवीन को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेजा था.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की बात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भारतीय छात्र नवीन ज्ञानगौदर की मौत पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने नवीन के पिता शेखर गौड़ा को फोन कर सांत्वना दी. इसको वास्तविक त्रासदी बताते हुए, मुख्यमंत्री ने नवीन के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए परिवार को सभी समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर विदेश मंत्रालय से बात कर रही है. मंगलवार की सुबह अपने बेटे की आखिरी फोन कॉल को याद करते हुए, भावुक शेखर गौड़ा ने कहा कि नवीन उसे दिन में कम से कम दो या तीन बार फोन करता था.

नवीन ज्ञानगौडर
नवीन ज्ञानगौडर

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. उन्होंने आगे कहा कि वह फिर कहना चाहते हैं कि भारत सरकार को छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. संकट के समय में हमारे लिए हर मिनट कीमती है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि यह एक भयानक त्रासदी है. उनका दिल पीड़ित परिवार और उन सभी के परिवारों के लिए है जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हमें उन्हें घर पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने यूक्रेन से भारतीयों की निकासी में देरी के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में भाजपा सरकार के पास निकासी की कोई योजना नहीं है. मोदी सरकार ने हमारे नौजवानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

खारवीक में फंसे नवीन के दोस्त ने दी जानकारी

वहीं, यूक्रेन के खारकीव में फंसे पंजाब के बठिंडा जिले के एक छात्र लवकेश कुमार ने बताया कि गोलाबारी में उनके दोस्त नवीन की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि खारकीव के हालात बहुत खराब हैं. भारत सरकार अपील है कि उन्हें जल्द से जल्द निकाले.

यूक्रेन में अब भी 14,000 भारतीय नागरिक
युद्धग्रस्त यूक्रेन में अभी भी लगभग 14,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन की राजधानी छोड़ने की सलाह दी, क्योंकि रूसी सेना के हमलों से कीव में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. अब तक, 1600 से अधिक भारतीय छात्रों को आज सुबह तक यूक्रेन से निकाला जा चुका है.

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में रूस की 75 फीसदी सेना मौजूद है. उन्होंने बताया कि रूसी सैनिकों का एक बड़ा समूह बेलारूस से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है और कीव में हमला करने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें- WAR: रूस ने मचाई तबाही, धमाकों से दहला खारकीव- 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत

नई दिल्ली : रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन से भारत को दुखद खबर मिली है. यूक्रेन के खारकीव में आज सुबह बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र की पहचान कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में हुई है. इस दुखद समाचार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन के पिता से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी.

पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर नवीन की मौत की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'हम गहरे दुख के साथ पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. विदेश मंत्रालय पीड़ित परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'

Indian student lost his life
विदेश मंत्रालय ने भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की

बागची ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि खारकीव तथा अन्य संघर्ष वाले क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग देने की मांग को लेकर विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में भारतीय राजदूतों द्वारा भी की जा रही है.

नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पासपोर्ट
नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पासपोर्ट

मृतक छात्र कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला था, जिसकी पहचान नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में की गई. नवीन शिरलकोप्पा और मैसूर में पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन चले गए. जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय नवीन चतुर्थ वर्ष (मेडिकल) के छात्र थे. वहीं, नवीन की मौत की खबर के बाद उनके गांव में मातम पसर गया है. आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब वह नाश्ता करने बाहर गए थे.

मृतक छात्र के गांव में पसरा मातम

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि नवीन आज सुबह 11:30 बजे तक अपने परिवार के संपर्क में थे. अपने माता-पिता से बात करने के बाद, वह किराने का सामान खरीदने के लिए निकले थे. इस दौरान वह रूसी गोलाबारी की चपेट में आ गए.

नवीन का परिवार हावेरी जिले के छल्लागेरी गांव का रहने वाला है. उनके पिता शेखर गौड़ा संयुक्त अरब अमीरात और मैसूर में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं. फिलहाल वह अपनी दो एकड़ जमीन पर खेती करके परिवार का खर्च चलाते हैं. नवीन शेखरप्पा, शेखर के छोटे पुत्र थे. शेखर बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे. घर की खराब आर्थित हालात के बावजूद उन्होंने नवीन को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेजा था.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की बात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भारतीय छात्र नवीन ज्ञानगौदर की मौत पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने नवीन के पिता शेखर गौड़ा को फोन कर सांत्वना दी. इसको वास्तविक त्रासदी बताते हुए, मुख्यमंत्री ने नवीन के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए परिवार को सभी समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर विदेश मंत्रालय से बात कर रही है. मंगलवार की सुबह अपने बेटे की आखिरी फोन कॉल को याद करते हुए, भावुक शेखर गौड़ा ने कहा कि नवीन उसे दिन में कम से कम दो या तीन बार फोन करता था.

नवीन ज्ञानगौडर
नवीन ज्ञानगौडर

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. उन्होंने आगे कहा कि वह फिर कहना चाहते हैं कि भारत सरकार को छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. संकट के समय में हमारे लिए हर मिनट कीमती है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि यह एक भयानक त्रासदी है. उनका दिल पीड़ित परिवार और उन सभी के परिवारों के लिए है जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हमें उन्हें घर पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने यूक्रेन से भारतीयों की निकासी में देरी के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में भाजपा सरकार के पास निकासी की कोई योजना नहीं है. मोदी सरकार ने हमारे नौजवानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

खारवीक में फंसे नवीन के दोस्त ने दी जानकारी

वहीं, यूक्रेन के खारकीव में फंसे पंजाब के बठिंडा जिले के एक छात्र लवकेश कुमार ने बताया कि गोलाबारी में उनके दोस्त नवीन की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि खारकीव के हालात बहुत खराब हैं. भारत सरकार अपील है कि उन्हें जल्द से जल्द निकाले.

यूक्रेन में अब भी 14,000 भारतीय नागरिक
युद्धग्रस्त यूक्रेन में अभी भी लगभग 14,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन की राजधानी छोड़ने की सलाह दी, क्योंकि रूसी सेना के हमलों से कीव में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. अब तक, 1600 से अधिक भारतीय छात्रों को आज सुबह तक यूक्रेन से निकाला जा चुका है.

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में रूस की 75 फीसदी सेना मौजूद है. उन्होंने बताया कि रूसी सैनिकों का एक बड़ा समूह बेलारूस से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है और कीव में हमला करने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें- WAR: रूस ने मचाई तबाही, धमाकों से दहला खारकीव- 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत

Last Updated : Mar 1, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.