ETV Bharat / bharat

सोशलिज्म...सेक्युलरिज्म...और हिंदुत्व से लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी पर जानिए क्या बोले गोविंदाचार्य - Rajasthan Hindi News

सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक केएन गोविंदाचार्य जयपुर में प्रकृति केंद्रित विकास पर चर्चा के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत किया. गोविंदाचार्य ने सोशलिज्म, सेक्युलरिज्म, हिंदुत्व से लेकर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना पर खुलकर बातचीत की.

Govindacharya comment on Rahul Gandhi
Govindacharya comment on Rahul Gandhi
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:51 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 8:01 AM IST

पीएम मोदी और राहुल गांधी की तुलना पर जानिए क्या बोले गोविंदाचार्य

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रहे केएन गोविंदाचार्य ने राहुल गांधी के साथ जो हुआ उसका जिम्मेदार उन्हें ही बताया. उन्होंने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सब जगह दिखाई पड़ते हैं, राहुल गांधी का ऐसा विशेष चमत्कार अभी कहीं दिखता नहीं है. हां, मेहनत जरूर कर रहे हैं. दरअसल, केएन गोविंदाचार्य जयपुर में प्रकृति केंद्रित विकास पर चर्चा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ये बात कही. बातचीत के दौरान गोविंदाचार्य ने लोकतंत्र की बुनियादी जरूरत विश्वास का माहौल बताया और इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को My Way और No Way छोड़कर सकारात्मक वार्ता करने की नसीहत दी.

समाज और सरकार को मिलकर चार काम करने होंगे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि देश में पिछले 60 वर्षों में 50 फीसदी बायोडायवर्सिटी खो दी है. भारत की सबसे बड़ी पॉइंट ऑफ स्ट्रेंथ यही है कि 2 परसेंट लाइन है, और 16 प्रतिशत बायोडायवर्सिटी का स्वामी है. इसलिए हम क्या खो रहे हैं, इसका अनुमान लग नहीं रहा. यही सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इस चुनौती पर पार पाने के लिए समाज और सरकार को मिलकर चार काम करने होंगे. पर्यावरण पर बातचीत करते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में चार नए जलाशय बने, पूरे देश में करीब 10 लाख नए जलाशय बनाया जाए. कम से कम 20 प्रतिशत वन आच्छादन हो. लाभदाई गोपालन के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी गोपालन, गौ संवर्धन, गोरक्षा, गो आधारित कृषि, उद्यम और ऊर्जा पर युद्ध स्तर पर काम हो, जो अंग्रेज छोड़कर के गए थे कि एक आदमी पर एक मवेशी आज 7 आदमी पर एक मवेशी की स्थिति बन गई है. इसको दुरुस्त करते हुए कम से कम 2 आदमी पर 1 गोवंश तक पहुंचे.

2030 के बाद पर्यावरणीय क्राइसिस होने वाली है: केएन गोविंदाचार्य ने आगे कहा कि देश-दुनिया में साल 2030 के बाद पर्यावरणीय क्राइसिस होने वाली है. भारत उस समय बहुत बड़े लंगर-आश्रय का काम करने की क्षमता रखेगा, जो पार्टी हमेशा से लोकतंत्र की हिमायती रही आज उसी पर लोकतंत्र को खत्म करने के आरोप लगते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि ये समय-समय की बात है. ऐसा मानना चाहिए कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में ट्रेड और ट्रस्ट की कमी है. उसको ठीक करना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को इकट्ठा बैठ कर इस स्वरूप की विवेचना, आत्मनिरीक्षण, परिमार्जन करना होगा. ये आज के लोकतंत्र की बुनियादी जरूरत है, लेकिन सबसे जरूरी है ट्रस्ट का माहौल हो.

पढ़ें : गुलाम नबी आजाद की किताब लॉन्च, बोले- राहुल की वजह से छोड़ी कांग्रेस

सोशलिज्म, सेक्युलरिज्म और अब हिंदुत्व : गोविंदाचार्य बीजेपी के थिंकटैंक भी रहे हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि जिस पार्टी में कमल प्रधान हुआ करता था, आज वहां प्रधान प्रमुख चेहरा बने हुए हैं. तो उन्होंने जवाब दिया कि ये भी वक्त की बात है. युग ऐसा ही है. इस युग में शुरुआत में देखेंगे तो सोशलिज्म था, उसके बाद सेक्युलरिज्म आया और अब हिंदुत्व आया. उसी तरह लीडरशिप के क्रम में भी पहले विचारधारा, उसके बाद संगठन, उसके बाद इमेज और अब वर्चुअल इमेज बनी है. ये काल का प्रकार है. जो हमेशा के लिए नहीं रहेगा. किसी व्यक्ति का स्ट्रांग पॉइंट विशेष होता है. उसी के अनुसार बातें होती हैं. प्रश्न ये है कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़े देश का सवाल है. उन्होंने कहा कि जब देश के सवाल का मोलभाव करेंगे तो लोकतंत्र के लिए विश्वास और संवाद पर दौर आएगा. जनता के साथ संवाद, जनता को समझने और जमीनी यथार्थ के लिए सभी दलों को चाहिए कि फीडबैक के लिए अपने चैनल्स की ठीक सफाई करें. ताकि उन्हें सही जानकारी मिले.

पढ़ें : Veteran Craft Artist To PM Modi: आपने मुझे गलत साबित किया... पद्म पुरस्कार मिलने पर पीएम से बोले शाह रशीद अहमद कादरी

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना: राजनीतिक दलों की बजाए अब चेहरों पर बात होने लगी है. इसका जवाब देते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि ये बात करने की सुविधा के लिए ऐसा होता है और ये वर्चुअल लीडरशिप का कालखंड है. उसमें ये दोनों पर्सनालिटी (नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ) ऐसी दिखती होंगी. वो भी सभी जगह कहां दिखाई पड़ते हैं. नरेंद्र मोदी तो सब जगह दिखाई पड़ते हैं, राहुल गांधी का ऐसा विशेष चमत्कार अभी कहीं दिखता नहीं है. मेहनत कर रहे हैं, मेहनत करना भी चाहिए. जमीन पर घूम रहे हैं, लेकिन जमीन पर घूमने के बाद जमीन से ग्रहण क्या कर रहे हैं, महत्व इस बात का है. वहीं, राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद राजनीतिक दलों के बीच द्वंद बढ़ने को लेकर गोविंदाचार्य ने कहा कि इसमें राहुल गांधी खुद जिम्मेदार है. इस तरह की गलतियां करेंगे, तो उनके लिए ठीक नहीं रहेगा. देश इन सब बातों से बहुत बड़ा है. इसलिए वो इन बातों पर बहुत गहराई से ध्यान नहीं देते, इसलिए वो इस से ज्यादा कुछ भी कहने में असमर्थ हैं.

पीएम मोदी और राहुल गांधी की तुलना पर जानिए क्या बोले गोविंदाचार्य

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रहे केएन गोविंदाचार्य ने राहुल गांधी के साथ जो हुआ उसका जिम्मेदार उन्हें ही बताया. उन्होंने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सब जगह दिखाई पड़ते हैं, राहुल गांधी का ऐसा विशेष चमत्कार अभी कहीं दिखता नहीं है. हां, मेहनत जरूर कर रहे हैं. दरअसल, केएन गोविंदाचार्य जयपुर में प्रकृति केंद्रित विकास पर चर्चा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ये बात कही. बातचीत के दौरान गोविंदाचार्य ने लोकतंत्र की बुनियादी जरूरत विश्वास का माहौल बताया और इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को My Way और No Way छोड़कर सकारात्मक वार्ता करने की नसीहत दी.

समाज और सरकार को मिलकर चार काम करने होंगे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि देश में पिछले 60 वर्षों में 50 फीसदी बायोडायवर्सिटी खो दी है. भारत की सबसे बड़ी पॉइंट ऑफ स्ट्रेंथ यही है कि 2 परसेंट लाइन है, और 16 प्रतिशत बायोडायवर्सिटी का स्वामी है. इसलिए हम क्या खो रहे हैं, इसका अनुमान लग नहीं रहा. यही सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इस चुनौती पर पार पाने के लिए समाज और सरकार को मिलकर चार काम करने होंगे. पर्यावरण पर बातचीत करते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में चार नए जलाशय बने, पूरे देश में करीब 10 लाख नए जलाशय बनाया जाए. कम से कम 20 प्रतिशत वन आच्छादन हो. लाभदाई गोपालन के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी गोपालन, गौ संवर्धन, गोरक्षा, गो आधारित कृषि, उद्यम और ऊर्जा पर युद्ध स्तर पर काम हो, जो अंग्रेज छोड़कर के गए थे कि एक आदमी पर एक मवेशी आज 7 आदमी पर एक मवेशी की स्थिति बन गई है. इसको दुरुस्त करते हुए कम से कम 2 आदमी पर 1 गोवंश तक पहुंचे.

2030 के बाद पर्यावरणीय क्राइसिस होने वाली है: केएन गोविंदाचार्य ने आगे कहा कि देश-दुनिया में साल 2030 के बाद पर्यावरणीय क्राइसिस होने वाली है. भारत उस समय बहुत बड़े लंगर-आश्रय का काम करने की क्षमता रखेगा, जो पार्टी हमेशा से लोकतंत्र की हिमायती रही आज उसी पर लोकतंत्र को खत्म करने के आरोप लगते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि ये समय-समय की बात है. ऐसा मानना चाहिए कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में ट्रेड और ट्रस्ट की कमी है. उसको ठीक करना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को इकट्ठा बैठ कर इस स्वरूप की विवेचना, आत्मनिरीक्षण, परिमार्जन करना होगा. ये आज के लोकतंत्र की बुनियादी जरूरत है, लेकिन सबसे जरूरी है ट्रस्ट का माहौल हो.

पढ़ें : गुलाम नबी आजाद की किताब लॉन्च, बोले- राहुल की वजह से छोड़ी कांग्रेस

सोशलिज्म, सेक्युलरिज्म और अब हिंदुत्व : गोविंदाचार्य बीजेपी के थिंकटैंक भी रहे हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि जिस पार्टी में कमल प्रधान हुआ करता था, आज वहां प्रधान प्रमुख चेहरा बने हुए हैं. तो उन्होंने जवाब दिया कि ये भी वक्त की बात है. युग ऐसा ही है. इस युग में शुरुआत में देखेंगे तो सोशलिज्म था, उसके बाद सेक्युलरिज्म आया और अब हिंदुत्व आया. उसी तरह लीडरशिप के क्रम में भी पहले विचारधारा, उसके बाद संगठन, उसके बाद इमेज और अब वर्चुअल इमेज बनी है. ये काल का प्रकार है. जो हमेशा के लिए नहीं रहेगा. किसी व्यक्ति का स्ट्रांग पॉइंट विशेष होता है. उसी के अनुसार बातें होती हैं. प्रश्न ये है कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़े देश का सवाल है. उन्होंने कहा कि जब देश के सवाल का मोलभाव करेंगे तो लोकतंत्र के लिए विश्वास और संवाद पर दौर आएगा. जनता के साथ संवाद, जनता को समझने और जमीनी यथार्थ के लिए सभी दलों को चाहिए कि फीडबैक के लिए अपने चैनल्स की ठीक सफाई करें. ताकि उन्हें सही जानकारी मिले.

पढ़ें : Veteran Craft Artist To PM Modi: आपने मुझे गलत साबित किया... पद्म पुरस्कार मिलने पर पीएम से बोले शाह रशीद अहमद कादरी

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना: राजनीतिक दलों की बजाए अब चेहरों पर बात होने लगी है. इसका जवाब देते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि ये बात करने की सुविधा के लिए ऐसा होता है और ये वर्चुअल लीडरशिप का कालखंड है. उसमें ये दोनों पर्सनालिटी (नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ) ऐसी दिखती होंगी. वो भी सभी जगह कहां दिखाई पड़ते हैं. नरेंद्र मोदी तो सब जगह दिखाई पड़ते हैं, राहुल गांधी का ऐसा विशेष चमत्कार अभी कहीं दिखता नहीं है. मेहनत कर रहे हैं, मेहनत करना भी चाहिए. जमीन पर घूम रहे हैं, लेकिन जमीन पर घूमने के बाद जमीन से ग्रहण क्या कर रहे हैं, महत्व इस बात का है. वहीं, राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद राजनीतिक दलों के बीच द्वंद बढ़ने को लेकर गोविंदाचार्य ने कहा कि इसमें राहुल गांधी खुद जिम्मेदार है. इस तरह की गलतियां करेंगे, तो उनके लिए ठीक नहीं रहेगा. देश इन सब बातों से बहुत बड़ा है. इसलिए वो इन बातों पर बहुत गहराई से ध्यान नहीं देते, इसलिए वो इस से ज्यादा कुछ भी कहने में असमर्थ हैं.

Last Updated : Apr 6, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.