हैदराबाद: सीमा शुल्क अधिकारियों ने हैदराबाद के शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 34 लाख रुपये का सोना जब्त किया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने संदिग्ध यात्री की जांच की. जांच पड़ताल के दौरान अधिकारियों ने उसके पास से सोना बरामद किया. सोने को जूसर में छिपाकर लाया गया.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में हिंसा और तोड़फोड़ की खबरों को गृह मंत्रालय ने बताया फर्जी
उसने सोने के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसे इस सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया. यात्री दुबई से सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। सोने की कीमत 34 लाख रुपये है.