ETV Bharat / bharat

Rajasthan : RPF की जोधपुर में बड़ी कार्रवाई, 95 लाख रुपये नकद और 11 किलो चांदी जब्त - RPF Big Action

RPF Big Action in Jodhpur, रेलवे पुलिस बल ने राजस्थान के जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की है. आरपीएफ की टीम ने 95 लाख रुपये नकद और 11 किलो चांदी जब्त की है. यहां जानिए पूरा मामला...

RPF Big Action in Jodhpur
RPF Big Action in Jodhpur
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 10:24 AM IST

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते तलाशी अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की. इसके तहत एक युवक से 95 लाख रुपये नकद जब्त किया, जबकि एक अन्य युवक से 11 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. दोनों के पास अपनी राशि और आभूषण को लेकर को दस्तावेज नहीं थे. आरपीएफ ने आयकर विभाग को सूचित कर राशि और आभूषण जीआरपी को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि तलाशी के दौरान जोधपुर से जैसलमेर जा रही सवारी गाड़ी में ओसियां निवासी बिरमाराम के पास बड़ा बैग मिसा. आरपीएफ के जवान ने जब उसे देखा तो वह घबरा गया. बाद में जब उसकी तलाश से ली गई तो उसके बैग में 95 लाख रुपये मिले. इसको लेकर बिरमाराम कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही कोई उसके पास दस्तावेज थे. उसने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है. उसके मालिक ने जमीन बेंची थी. यह उसके भुगतान की राशि है, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था.

पढ़ें : Gold Silver Seized : चेकिंग के दौरान सूरतगढ़ में साढ़े आठ किलो चांदी और 135 ग्राम सोना जब्त

स्कैनर पर ले जाने से मना किया तो हुआ शक : वहीं, एक दूसरे मामले में मंगलवार देर शाम को लाडनूं निवासी लालचंद सोनी रेलवे स्टेशन पहुंचा. उसके पास भारी बैग था, लेकिन वह स्कैनर से सामान की जांच करवाने के बजाय बाहर लगे एस्केलेटर से जाने लगा. इस पर आरपीएफ के जवान को शक हुआ और कहा कि बैग स्कैन करवाएं, लेकिन लालचंद बाहर चला गया. इस पर सब इंस्पेक्टर लिखमाराम सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल भंवरलाल ने उसे रोक बैग की तलाशी ली तो 11 किलो चांदी मिली, जिसका कोई बिल नहीं था.

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते तलाशी अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की. इसके तहत एक युवक से 95 लाख रुपये नकद जब्त किया, जबकि एक अन्य युवक से 11 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. दोनों के पास अपनी राशि और आभूषण को लेकर को दस्तावेज नहीं थे. आरपीएफ ने आयकर विभाग को सूचित कर राशि और आभूषण जीआरपी को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि तलाशी के दौरान जोधपुर से जैसलमेर जा रही सवारी गाड़ी में ओसियां निवासी बिरमाराम के पास बड़ा बैग मिसा. आरपीएफ के जवान ने जब उसे देखा तो वह घबरा गया. बाद में जब उसकी तलाश से ली गई तो उसके बैग में 95 लाख रुपये मिले. इसको लेकर बिरमाराम कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही कोई उसके पास दस्तावेज थे. उसने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है. उसके मालिक ने जमीन बेंची थी. यह उसके भुगतान की राशि है, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था.

पढ़ें : Gold Silver Seized : चेकिंग के दौरान सूरतगढ़ में साढ़े आठ किलो चांदी और 135 ग्राम सोना जब्त

स्कैनर पर ले जाने से मना किया तो हुआ शक : वहीं, एक दूसरे मामले में मंगलवार देर शाम को लाडनूं निवासी लालचंद सोनी रेलवे स्टेशन पहुंचा. उसके पास भारी बैग था, लेकिन वह स्कैनर से सामान की जांच करवाने के बजाय बाहर लगे एस्केलेटर से जाने लगा. इस पर आरपीएफ के जवान को शक हुआ और कहा कि बैग स्कैन करवाएं, लेकिन लालचंद बाहर चला गया. इस पर सब इंस्पेक्टर लिखमाराम सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल भंवरलाल ने उसे रोक बैग की तलाशी ली तो 11 किलो चांदी मिली, जिसका कोई बिल नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.