ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर मार्च निकाल बोले राकेश टिकैत, किसानों को 2 हजार रुपये देकर 6 महीने तक गाना गाती है सरकार - Shamli latest news

किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ट्रैक्टर मार्च ( Kisan Kranti Tractor March) में सैंकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला लेकर मुजफ्फरनगर के सिसौली से शामली पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को 2 हजार रुपए देकर 6 महीने तक उसका गाना गाती है.

किसान नेता राकेश टिकैत का बयान.
किसान नेता राकेश टिकैत का बयान.
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:13 PM IST

शामली/मुजफ्फरनगरः प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार को किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को 12वीं किश्त जारी किए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) का बयान सामने आया है. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को 2 हजार रुपए देकर 6 महीने तक उसका गाना गाती है. आखिर किसानों को उनकी फसल का दाम समय से क्यों नही दिया जा रहा है.

किसान नेता राकेश टिकैत का बयान.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किश्त जारी की गई. इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत किसान क्रांति ट्रैक्टर मार्च लेकर मुजफ्फरनगर के सिसौली से शामली पहुंचे. यहां सैंकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला सड़क पर उतरने के चलते दोनों जनपदों की सड़कें जाम होती नजर आई. ट्रैक्टर मार्च ( Kisan Kranti Tractor March) के साथ शामली पहुंचे राकेश टिकैत द्वारा बकाया गन्ना भुगतान, बिजली बिल, किसानों के ट्रैक्टरों के चालान और पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ होने वाले मुकदमों को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न करने के लिए उनके ट्रैक्टरों के आवागमन को गैरकानूनी बताकर चालान काट रही है.

वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को सम्मान निधि के रूप में 2 हजार रूपए देती है. उसके बाद 6 महीने तक उसका गाना भी गाती है जबकि किसान को उसकी फसल का सही दाम भी समय से नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हमें ऐसी कोई तकनीक बताए जिसमें बगैर पराली के धान उगाया जा सके. किसानों को पराली के नाम पर प्रदूषण का जिम्मेदार बताकर उत्पीड़न किया जा रहा है. टिकैत ने कहा कि किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में आंदोलन जारी रखेंगे.


मुजफ्फरनगर के भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पंचायत के विवाद को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि हल्की पंचायत करने से कस्बे की छवि खराब होती है. वहीं, किसानों के मुद्दों पर भाकियू ने सिसौली से शामली तक ट्रैक्टर रैली निकाली और भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए संघर्ष किया जाएगा, ट्रैक्टर किसान की आन बान और शान हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव : मतदान संपन्न

शामली/मुजफ्फरनगरः प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार को किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को 12वीं किश्त जारी किए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) का बयान सामने आया है. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को 2 हजार रुपए देकर 6 महीने तक उसका गाना गाती है. आखिर किसानों को उनकी फसल का दाम समय से क्यों नही दिया जा रहा है.

किसान नेता राकेश टिकैत का बयान.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किश्त जारी की गई. इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत किसान क्रांति ट्रैक्टर मार्च लेकर मुजफ्फरनगर के सिसौली से शामली पहुंचे. यहां सैंकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला सड़क पर उतरने के चलते दोनों जनपदों की सड़कें जाम होती नजर आई. ट्रैक्टर मार्च ( Kisan Kranti Tractor March) के साथ शामली पहुंचे राकेश टिकैत द्वारा बकाया गन्ना भुगतान, बिजली बिल, किसानों के ट्रैक्टरों के चालान और पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ होने वाले मुकदमों को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न करने के लिए उनके ट्रैक्टरों के आवागमन को गैरकानूनी बताकर चालान काट रही है.

वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को सम्मान निधि के रूप में 2 हजार रूपए देती है. उसके बाद 6 महीने तक उसका गाना भी गाती है जबकि किसान को उसकी फसल का सही दाम भी समय से नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हमें ऐसी कोई तकनीक बताए जिसमें बगैर पराली के धान उगाया जा सके. किसानों को पराली के नाम पर प्रदूषण का जिम्मेदार बताकर उत्पीड़न किया जा रहा है. टिकैत ने कहा कि किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में आंदोलन जारी रखेंगे.


मुजफ्फरनगर के भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पंचायत के विवाद को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि हल्की पंचायत करने से कस्बे की छवि खराब होती है. वहीं, किसानों के मुद्दों पर भाकियू ने सिसौली से शामली तक ट्रैक्टर रैली निकाली और भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए संघर्ष किया जाएगा, ट्रैक्टर किसान की आन बान और शान हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव : मतदान संपन्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.