अलवर. राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने पाकिस्तान में मीडिया से बातचीत की है. इस बीच उसने पाकिस्तानी निवासी नसरुल्लाह से शादी पर चल रहे सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है. उसने कहा कि अगले कुछ दिनों में वो औपचारिक तरीके से मंगनी कर लेंगे और 10-12 दिन बाद वापस भारत चली जाऊंगी. इसके बाद दोबारा शादी के लिए पाकिस्तान आऊंगी. अंजू ने कहा कि यह मेरा निजी जीवन है. हम नहीं चाहते कि इसमें कोई हस्तक्षेप करे. हम मीडिया से भी दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं.
चार दिन बाद पता चली पाकिस्तान जाने की बात : अलवर के भिवाड़ी में अपने दो बच्चों और पति के साथ रहने वाली अंजू चार दिन पहले घूमने के लिए जयपुर जाने का कहकर घर से निकली थी. रविवार रात को पति को पता चला कि अंजू पाकिस्तान के लाहौर गई है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के दीनबाला जिले के निवासी 29 साल के नसरुल्लाह का कुछ साल पहले अंजू से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क हुआ था. दोनों में बातचीत होने लगी.
पढ़ें. Social Media friendship : सीमा हैदर पहुंची ग्रेटर नोएडा तो भिवाड़ी की अंजू पहुंची पाकिस्तान
मंगनी फिर कुछ दिनों बाद करेंगे शादी : समय बीता तो दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. इसके बाद अंजू ने पाकिस्तान जाने का फैसला लिया. अंजू इसके लिए लंबे समय से तैयारी कर रही थी. उसने अपना पासपोर्ट बनवाया और अन्य लीगल प्रोसेस कर विजिटिंग विजा लेकर पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान में बीबीसी संवाददाता से उसने बात की. इस दौरान उसने कहा कि वो और नसरुल्लाह कुछ दिन में मंगनी कर लेंगे और कुछ समय बाद शादी करेंगे.
पाक का वीजा लेने के लिए लगाए चक्कर : बीबीसी से बात करते हुए अंजू ने कहा कि पाकिस्तान का वीजा लेना उसके लिए आसान नहीं था. दो साल पहले उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था. पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए उसने कई बार दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के चक्कर लगाए. लगातार अंजू और नसरुल्लाह सरकारी ऑफिसर के चक्कर लगाते रहे. इस दौरान हजारों रुपए खर्च हो गए. दीनबाला तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस जिले की सीमा अफगानिस्तान से मिलती है, इसलिए दोनों देश दूसरे देश के नागरिकों को यहां जाने के लिए वीजा नहीं देते हैं.
भिवाड़ी लौटने के बाद करेगी नौकरी : बीबीसी से बातचीत करते हुए नसरुल्लाह ने बताया कि कुछ साल पहले फेसबुक के जरिए उसका संपर्क अंजू से हुआ था. अंजू एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू भारत लौटने के बाद नौकरी करेंगी. अभी अंजू नसरुल्लाह के घर पर रह रही हैं. अंजू धर्म परिवर्तन करेगी या नहीं, यह उनका अपना फैसला होगा. नसरुल्लाह ने कहा कि मैं उनके फैसले का सम्मान करूंगा, जिस तरह से वो मेरे फैसले का सम्मान करती हैं. इस संबंध में अंजू के परिवार को भी कोई समस्या नहीं है.
पाकिस्तान में हुआ अंजू का स्वागत : दीनबाला वासियों ने सूचना जारी करते हुए कहा कि अंजू उनकी मेहमान हैं और बहू भी. वो जब तक रहना चाहें रह सकती हैं. उसको कोई तकलीफ या परेशानी नहीं होगी. पाकिस्तान में अंजू का जोरदार स्वागत हुआ. स्थानीय क्षेत्र के नेता और अन्य लोग अंजू से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. पाकिस्तान में स्वागत समारोह भी होना था, लेकिन बारिश के चलते नहीं हो पाया. उसको सुरक्षा दी जा रही है.
सीमा हैदर पाक से पहुंची भारत : हाल ही में पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों को लेकर सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंची. सीमा हैदर की नोएडा में रहने वाले सचिन के साथ पबजी मोबाइल गेम खेलने के दौरान जान पहचान हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और वह भारत आ गई. पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं.