ETV Bharat / bharat

Anju Visa Extended : पाकिस्तान गई अंजू को मिला वीजा एक्सटेंशन, नसरुल्लाह ने वीडियो जारी कर कहा- एक साल पाकिस्तान में ही रहेगी - पाक से नसरुल्लाह का वीडियो

पाकिस्तान में सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह के पास गई राजस्थान की अंजू को अब वीजा एक्सटेंशन मिल गया है. नसरुल्लाह ने सोमवार को वीडियो जारी करते हुए बताया कि अंजू अब 1 साल पाकिस्तान में ही रहेगी.

Anju Gets one Year Visa Extension
पाकिस्तान गई अंजू को मिला वीजा एक्सटेंशन
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 5:35 PM IST

अलवर. राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू अब एक साल तक पाकिस्तान में ही रहेगी. पाकिस्तान में अंजू से निकाह करने वाले नसरुल्‍लाह ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसके बाद अंजू की वापसी के कयास पर विराम लग गया है. नसरुल्लाह ने पाकिस्‍तानी गृह मंत्रालय के बाहर खड़े होकर यह वीडियो बनाया है, जिसमें उसने कहा है कि अब अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ गया है. ऐसे में वह एक साल तक पाकिस्तान में ही रहेगी.

नसरुल्‍लाह ने कहा मिल गया एक्सटेंशन : भारत से पाकिस्तान जाने के दौरान अंजू को मिले वीजा की मियाद 20 अगस्त को खत्म हो रही थी. वीजा में उसे सिर्फ अपर दीर तक रहने की इजाजत थी. इस बीच पाकिस्तान जाकर निकाह की खबरों के कारण अंजू ने सरहद पार जमकर मीडिया की सुर्खियां बंटोरी. बीते दिनों नसरुल्लाह ने बताया था कि वे विदेश मंत्रालय में वीजा एक्सटेंशन के लिए गए थे और अंजू को एक साल का एक्सटेंशन मिल गया है. सूत्रों के मुताबिक वीजा की मियाद बढ़ने से जुड़े जरूरी कागजात अभी तक अंजू और नसरुल्लाह को नहीं मिले हैं. नसरुल्लाह ने विदेश मंत्रालय की ओर से मांगे गए जरूरी कागजात उन्हें सौंप दिए हैं. माना जा रहा है कि 20 अगस्त से पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय 10 दिन में कानूनी प्रक्रिया के तहत 1 साल के एक्सटेंशन का वीजा अंजू को सौंप देगा.

पढ़ें. Rajasthan : पाकिस्तान गई अंजू के खिलाफ पति ने दर्ज करवाया मामला, आरोप- पत्नी ने फोन कर जान से मरवाने की दी धमकी

अलवर में पति ने दर्ज करवाई थी एफआईआर : अलवर में पति और दो बच्चों के साथ रहने वाली अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई थी. एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान गई अंजू ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड बताए जाने वाले नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. इस दौरान अंजू को पाकिस्तान में बेशुमार तोहफे और प्लॉट भी मिले हैं. दोनों का एक प्री वेडिंग शूट वीडियो भी जारी हुआ. इसको लेकर अंजू के पति अरविंद का आरोप था कि वह उसे और दो बच्चों को बिना बताए पाकिस्तान गई है. अरविंद ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. इसमें अंजू के पति ने खुद की जान को खतरा भी बताया है. उसका दावा है कि अंजू ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है. इसके अलावा वो बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाना चाहती है.

अलवर. राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू अब एक साल तक पाकिस्तान में ही रहेगी. पाकिस्तान में अंजू से निकाह करने वाले नसरुल्‍लाह ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसके बाद अंजू की वापसी के कयास पर विराम लग गया है. नसरुल्लाह ने पाकिस्‍तानी गृह मंत्रालय के बाहर खड़े होकर यह वीडियो बनाया है, जिसमें उसने कहा है कि अब अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ गया है. ऐसे में वह एक साल तक पाकिस्तान में ही रहेगी.

नसरुल्‍लाह ने कहा मिल गया एक्सटेंशन : भारत से पाकिस्तान जाने के दौरान अंजू को मिले वीजा की मियाद 20 अगस्त को खत्म हो रही थी. वीजा में उसे सिर्फ अपर दीर तक रहने की इजाजत थी. इस बीच पाकिस्तान जाकर निकाह की खबरों के कारण अंजू ने सरहद पार जमकर मीडिया की सुर्खियां बंटोरी. बीते दिनों नसरुल्लाह ने बताया था कि वे विदेश मंत्रालय में वीजा एक्सटेंशन के लिए गए थे और अंजू को एक साल का एक्सटेंशन मिल गया है. सूत्रों के मुताबिक वीजा की मियाद बढ़ने से जुड़े जरूरी कागजात अभी तक अंजू और नसरुल्लाह को नहीं मिले हैं. नसरुल्लाह ने विदेश मंत्रालय की ओर से मांगे गए जरूरी कागजात उन्हें सौंप दिए हैं. माना जा रहा है कि 20 अगस्त से पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय 10 दिन में कानूनी प्रक्रिया के तहत 1 साल के एक्सटेंशन का वीजा अंजू को सौंप देगा.

पढ़ें. Rajasthan : पाकिस्तान गई अंजू के खिलाफ पति ने दर्ज करवाया मामला, आरोप- पत्नी ने फोन कर जान से मरवाने की दी धमकी

अलवर में पति ने दर्ज करवाई थी एफआईआर : अलवर में पति और दो बच्चों के साथ रहने वाली अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई थी. एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान गई अंजू ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड बताए जाने वाले नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. इस दौरान अंजू को पाकिस्तान में बेशुमार तोहफे और प्लॉट भी मिले हैं. दोनों का एक प्री वेडिंग शूट वीडियो भी जारी हुआ. इसको लेकर अंजू के पति अरविंद का आरोप था कि वह उसे और दो बच्चों को बिना बताए पाकिस्तान गई है. अरविंद ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. इसमें अंजू के पति ने खुद की जान को खतरा भी बताया है. उसका दावा है कि अंजू ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है. इसके अलावा वो बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाना चाहती है.

Last Updated : Aug 8, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.