जयपुर. राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर एक बार फिर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर नोटिस पा चुके कैलाश मेघवाल ने बुधवार को पार्टी को अपना जवाब भेजा. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल पर टिकटों के खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल की ओर से 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में अपने ऊपर चल रहे मुकदमों का जिक्र छुपाया है. साथ ही कैलाश मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग रखी.
राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी आयातित नेता : कैलाश मेघवाल ने आज अर्जुन मेघवाल के साथ ही राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने तंज कसा कि भारतीय जनता पार्टी में राजस्थान के अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ दूसरी पार्टियों के आयातित नेता हैं, जो पार्टी को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने सतीश पूनिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया जो खुद पहली बार के विधायक थे. उन्होंने अपनी हैसियत वाले नेताओं को ही संगठन में पदाधिकारी बनाया. यही कारण था कि वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों को किनारे किया गया.
वसुंधरा जितना अपमान किसी का नहीं हुआ : कैलाश मेघवाल ने अपने आप को वसुंधरा राजे समर्थक बताया और आरोप लगाया कि गुटबाजी करने वाले भाजपा नेताओं ने वसुंधरा राजे समर्थकों को चुन-चुन कर समाप्त किया. उन्होंने कहा कि चाहे वसुंधरा राजे मानें या न मानें, उनकी जितनी अनदेखी और अपमान भाजपा में आज तक किसी का नहीं हुई.
मुझे पार्टी से निकाला तो इस बात का स्वागत : मीडिया से बातचीत के दौरान खबर आई थी कि कैलाश मेघवाल को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. इस बारे में जब उनसे सवाल हुआ तो कैलाश मेघवाल ने कहा कि अगर पार्टी ने मुझे निलंबित कर दिया है तो मैं इस बात का स्वागत करता हूं. यह बात साफ है कि मैं शाहपुरा से चुनाव लड़ूंगा और भाजपा को चुनाव हराऊंगा. कैलाश मेघवाल ने कहा कि जब गुलाबचंद कटारिया राज्यपाल बने तो वसुंधरा राजे को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना था. अगर वसुंधरा राजे को नहीं बनाया गया तो फिर ऐसी स्थिति में वरिष्ठता के आधार पर मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए था, लेकिन गुटबाजी से घिरी भाजपा ने ऐसा नहीं किया.